Task Verse से पैसे कैसे कमाए - हर महीने कमाए [30K - 50K]

Task Verse

दोस्तों, आजकल ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं जैसे कि अपना  खुद का वेबसाइट बना सकते हैं, फ्रीलांसिंग कर सकते हैं और भी बहुत कुछ हैं । क्या आप जानना चाहते हैं कि Online Paise Kaise Kamaye Bina Investment ke ? 

Task Verse एक ऐसा प्लेटफार्म हैं जहाँ आप छोटे-छोटे काम करके पैसे कमा सकते हैं यहाँ आपको कुछ आसान टास्क मिलता हैं जैसे कि सर्वे भरना, वीडियो देखना, ऐप्स डाउनलोड करना आदि । ये सब काम आप तब भी कर सकते हैं जब आपके पास समय हो Task Verse से आप bina paise ke paise कमा सकते हैं बस इसके लिए एक एंड्राइड मोबाइल और इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए 

{getToc} $title={Table of Contents}

Task Verse क्या हैं ?               

Task Verse एक कंपनी का हिस्सा हैं जिसका नाम TaskUs हैं TaskUs अलग-अलग बिजनेस के लिए उनके काम को बाहर के लोगों से करवाने में मदद कराता है Task Verse खासतौर पर छोटे-छोटे ऑनलाइन काम करवाने के लिए दुनिया भर से लोगों को जोड़ता है । ये काम जैसे कि  कंप्यूटर पर डेटा टाइप करना, ऑनलाइन कंटेंट की जाँच करना, ऑडियो रिकॉर्ड करना या तस्वीरों को पहचानना और उनका नाम देना आदि ।

Task Verse Reviews हिंदी में  

Task Verse एक ऑनलाइन प्लेटफार्म है जहाँ आप छोटे-छोटे काम करके पैसे कमा सकते हैं । लोगों के reviews के अनुसार Task Verse पर काम करना आसान और फायद या नुकसान भी हैं 

फायदे
➢ यह प्लेटफॉर्म उन स्टूडेंट्स और घर पर रहकर पैसे कमाने वालो के लिए बेहतरीन हैं । जो अपने समय के अनुसार काम करना चाहते हैं 
➢ Taskverse पर विभिन्न प्रकार के टास्क्स उपलब्ध होते हैं जिससे आप बोर नहीं होंगे और हमेशा कुछ नया सीखने का मौका मिलेगा। जैसे कि Data Collect करना , वीडियो देखना, Survey भरना और Data Entry आदि 
➢ इस प्लेटफार्म पर काम करने के लिए आपको एक रूपए देने कि जरुरत नहीं पड़ती हैं यह एकदम मुफ्त हैं 

नुकसान 
 कुछ यूजर का कहना हैं कि टास्क के लिए मिलने वाले पैसे बहुत कम होते हैं 
➢ और कुछ लोगों को समय पर टास्क मिलने में मुश्किल होती हैं 

कुल मिलाकर Task Verse उन लोगों के लिए अच्छा है जो छोटे-छोटे काम करके एक्स्ट्रा पैसा कमाना चाहते हैं । और इसमें आपको बहुत ज्यादा पैसे कमाने की उम्मीद नहीं करनी चाहिए ।            


Task Verse पर Sign In कैसे करें ?

Task Verse से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको Sign In करना होगा और ये प्रोसेस बहुत ही आसान हैं :-

⏩ सबसे पहले आप, Task Verse कि Official Website पर जाए 
⏩ उसके बाद अपना Email और Password भरे 
⏩ अपना पूरा Name और Date Of Birth भरिये 
⏩ फिर उसके बाद Location पर क्लिक करे 
⏩ उसके बाद अपना Country चुनिए India और City चुनना होगा अपने  राज्य के अनुसार फिर सबसे नीचे कितने साल से रह रहे हैं ये बताना हैं 
⏩ आप कितने भाषा जानते अपने knowledge के अनुसार भर दीजिये 
 उसके बाद अपना Gender और Ethnicity भर दीजिये 
⏩ फिर आपको अपना Payment Information भरना होगा और ये आप बाद में भी भर सकते हैं बस आपको I'll do it Later पर click कर दे 
⏩ अंतिम स्टेप में अपना Phone Number भरने के बाद Send Code पर क्लिक कर दे या तो आप इस भी स्किप कर सकते हैं I'll do it Later पर क्लिक करके 

Task Verse पर काम कैसे करें ?

Task Verse पर Sign Up करने के बाद मोबाइल से घर बैठे पैसे कमाने के लिए आप इन मुख्य बातो को जरूर ध्यान से पढ़िए :-

▶ Task Verse पर सबसे पहले अपने अनुसार टास्क ढूंढे क्योकि यहाँ पर विभिन प्रकार के टास्क मिलते हैं जैसे कि Data Entry, Survey पूरा करना, वीडियो देखना, App डाउनलोड करना आदि । आप जिस फील्ड में माहिर हो उस टास्क को चुन सकते हैं 

▶ एक बार टास्क चुनने के बाद आपको उसे पूरा करना होगा । Project  description में आपको निर्देश दिया जाता हैं कैसे करना हैं और कब तक पूरा करना हैं 
 
▶ टास्क पूरा करने के बाद आपको उसके लिए निर्धारित पैसे मिलेंगे। ये पैसे आपके Taskverse वॉलेट में जमा हो जाते हैं जिसे आप बाद में PayPal के माध्यम से पैसे निकाल सकते हैं ।

Task Verse से पैसे कैसे कमाए ?

Task Verse से आप इन 4 तरीको से पैसे कमा सकते है :-

1. Task Verse पर Survey भरकर पैसे कमाए 

दुनिया में ऐसी बहुत सारी कम्पनियाँ हैं जो अपने Product और Services के बारे में लोगो की राय जानने के लिए Survey करवाती हैं । 

Sign Up करने के बाद अपने प्रोफाइल को पूरा करे ताकि आपको सूटेबल Survey मिल सके । जब आपको कोई एक Survey मिले तो उस पर क्लिक करें और उसमें पूछे गए सवालों के ईमानदारी से जवाब दें । Survey पूरा करने के बाद ही आपको पैसे मिलेंगे, जो आपके Task Verse वॉलेट में जमा हो जाएंगे ।

आप इन पैसों को PayPal Account के माध्यम से अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं । रोजाना सर्वे करने से आप अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं ।  


2. Task Verse पर वीडियो देखकर पैसे कमाए

Task Verse पर वीडियो देखकर पैसे कमाना बहुत आसान है । लेकिन सबसे पहले आपको Task Verse पर एक खाता बनाना होगा । Sign Up के बाद आपको यहाँ उपलब्ध सभी टास्क्स की सूची दिखाई देगा । इनमें से वीडियो देखने वाले टास्क्स को चुन सकते हैं ।

यह वीडियो टास्क्स आमतौर पर विज्ञापन, ट्रेलर या प्रोडक्ट डेमो से जुड़ा होता हैं । इन टास्क्स के लिए ज्यादा समय नहीं लगता और ये आसान भी होता हैं । 
यहाँ आपको वीडियो देखने के लिए निर्देशों का पालन करना हैं । 

ये वीडियो के लंबाई के अनुसार आपको पूरा देखना होता है और वीडियो खत्म होने के बाद Task Verse खाते में पैसे जमा हो जाता है । उसके बाद आप अपने PayPal Account में ट्रांसफर कर सकते हैं । इस तरह से आप Task Verse से अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं 

यह भी जरूर पढ़िए : 1 दिन में 2000 कैसे कमाए ?

3. Task Verse पर Apps Download करके पैसे कमाए  

अगर आपको नए-नए ऐप्स आज़माने का शौक है, तो आप Task Verse पर Apps Download करके पैसे कमा सकते हैं 

इन टास्क में आपको किसी विशेष ऐप को डाउनलोड करना होता है और कभी-कभी उसे कुछ समय तक उपयोग भी करना होता है। टास्क को पूरा करने के बाद आपको इसके लिए पैसे मिलेंगे जो आपके Task Verse वॉलेट में जमा हो जाएंगे । 

बाद में आप इन पैसों को बैंक ट्रांसफर, PayPal या डिजिटल वॉलेट्स के माध्यम आसानी से निकाल सकते हैं ।

4.  Task Verse पर Data Entry करके पैसे कमाए

Task Verse एक फ्रीलांसिंग प्लेटफार्म हैं अगर आपके पास कुछ Extra Skill हैं तो यह आपके लिए और भी फायदेमंद हो सकता हैं 

अगर आपकी टाइपिंग स्पीड अच्छी है तो आप Data Entry के टास्क्स को पूरा कर सकते हैं । इसमें आपको कुछ डेटा को सही रूप से टाइप या कॉपी-पेस्ट करना होता है ।

अगर आपका प्रोजेक्ट Approved कर लिया जाता हैं तो आपको पैसे अपने Wallet में डाल दिया जाता हैं उसके बाद आप अपने PayPal के माध्यम से बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं 

 यह भी जरूर पढ़िए : Pinterest से पैसे कैसे कमाए ?

Task Verse is Real or Fake

Task Verse एक ऑनलाइन प्लेटफार्म है जहाँ लोग छोटे-छोटे काम करके पैसे कमाने का दावा करते हैं । हालांकि, कई लोग इसे असली मानते हैं लेकिन कुछ लोगों के Reviews के आधार पर इसे नकली भी कहा जा सकता है ।

कुछ यूजर्स को Task Verse से काम करने के बाद पैसा मिला है जिससे ये प्लेटफार्म Real लगता है । वहीं कुछ यूजर्स को समय पर पैसे नहीं मिले या फिर उन्हें सही टास्क नहीं मिले जिससे वे इसे Fake मानते हैं ।

अगर आप Task Verse का उपयोग करना चाहते हैं, तो आप जरूर ध्यान रखें कि इसमें Risk भी हो सकता है । मैं आपको एक सलहा दूंगा कि आप पहले कम काम करें और पैसा मिलने के बाद ही बड़े काम लें । ये आपके लिए समझदारी भरा कदम होगा ।

यह भी जरूर पढ़िए : Coding से पैसे कैसे कमाए ?

FAQ : Task Verse से पैसे कैसे कमाए

Task Verse पर कौन से टास्क्स मिलते हैं ?

Task Verse पर Survey भरना, वीडियो देखना, ऐप्स डाउनलोड करना और डेटा एंट्री और Data Collect जैसे टास्क्स मिलते हैं । आप अपने Skill के अनुसार टास्क्स चुन सकते हैं ।

Task Verse से कितने पैसे कमाए जा सकते हैं ?

Task Verse से आप प्रति टास्क $10 से $25 तक कमा सकते हैं । आपकी कमाई आपके द्वारा किए गए टास्क्स की संख्या और उनके प्रकार पर निर्भर करती है ।

Task Verse से पैसे निकालने के तरीके क्या हैं ?

Task Verse से आप सिर्फ PayPal के माध्यम से पैसे निकाल सकते हैं ।

Task Verse पर रोजाना कितने टास्क कर सकते हैं ?

आप रोजाना जितने चाहें उतने टास्क्स कर सकते हैं लेकिन ध्यान दें कि टास्क्स की संख्या प्लेटफार्म पर निर्भर करती है ।


Task Verse से ज्यादा पैसे कैसे कमाए ?

ज्यादा पैसे कमाने के लिए आप रोजाना Log In करे , ज्यादा टास्क्स चुनें, और तेजी से काम करें । Survey पर ज्यादा ध्यान दें क्योंकि इनमें अच्छी कमाई होती है ।

Conclusion : Task Verse से पैसे कैसे कमाए

दोस्तों, Task Verse पर काम करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप अपने खाली समय का सही उपयोग कर सकते हैं और 
Extra पैसे कमा सकते हैं । अगर आप समझदारी से काम करते हैं और लगातार टास्क्स करते हैं तो Task Verse से अपना पॉकेट खर्चा आराम से निकाल सकते है ।

इस आर्टिकल में हमने आपको Task Verse से पैसे कैसे कमाए के बारे में सरल शब्दों में बताया हैं । आशा करता हूँ कि आपको यह लेख पढ़कर पसंद  होगा और आप इस लेख से सम्बंधित कुछ पूछना चाहते हैं तो कमेंट कर सकते हैं       


 





 



     
  
    

    


     

 


  

Narayan Pawdel

मेरा नाम Narayan Pawdel हैं और मेरे Online Paise Kamao वेबसाइट के माध्यम से आप लोगो को Make Money Online, YouTube से पैसे कैसे कमाए, Blog से पैसे कैसे कमाए, Apps से पैसे कैसे कमाए के बारे में आसन तरीके से बताता हूँ I Online Paise Kamao

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने