Pinterest से पैसे कैसे कमाए 2024 - 5 तरीको से महीने के 25k+

Pinterest

Pinterest se paise kaise kamaye in hindi : Pinterest एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो न केवल आपको अपनी क्रिएटिविटी दिखाने का मौका देता है, बल्कि इससे आप अच्छा खासा पैसा भी कमा सकते हैं । अगर आप जानना चाहते हैं कि 2024 में Pinterest से महीने के 25 हजार रुपये से भी ज्यादा कैसे कमा सकते हैं, तो यह ब्लॉग पोस्ट आपके लिए है । यहां मैं आपको उन 5 बेहतरीन तरीकों के बारे में बताऊंगा, जिनके जरिए आप अपने Pinterest अकाउंट से अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं ।

{getToc} $title={Table of Contents}

Pinterest क्या हैं ?

Pinterest एक सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म है जहां आप इमेजेज, वीडियोज़ और अन्य विज़ुअल कंटेंट को "पिन" कर सकते हैं । यह एक वर्चुअल पिनबोर्ड की तरह काम करता है जहां आप अपनी Interests और पसंद की चीजों को एक जगह रख सकते हैं ।

जैसे कि अगर आपको कुकिंग, फैशन, होम डेकोर, या फिटनेस में Interests हैं तो आप इन केटेगरी पर पिन्स बना सकते हैं और दूसरों के पिन्स भी देख सकते हैं ।

Pinterest को आप अपने Personal और Bussiness करने के लिए उपयोग कर सकते हैं। यह आपको नए Ideas और Inspiration खोजने में मदद करता है ।

Bussiness करने वालो के लिए Pinterest एक मार्केटिंग टूल की तरह काम करता है। बड़े बड़े कंपनियां यहां अपने Product और Services प्रमोट कर सकते  हैं, जिससे उनका अधिक बिक्री होता हैं 

Pinterest अकाउंट कैसे बनाएं ?

Pinterest अकाउंट बनाना बहुत आसान है। यहां मैंने आपको सरल Steps बताया हैं जिससे आप Pinterest Account बना सकते हैं :-
  • सबसे पहले अपने ब्राउज़र में जाकर Pinterest.com सर्च करे ।
  • साइन अप करें : उसके बाद "Sign up" या "Join Pinterest" बटन पर क्लिक करें ।
  • ईमेल या फेसबुक का उपयोग करे : आप अपने ईमेल या फेसबुक अकाउंट से साइन अप कर सकते हैं ।
  • अपनी जानकारी भरें : अपना ईमेल, पासवर्ड और उम्र भरें। अगर आप फेसबुक या गूगल से साइन अप कर रहे हैं, तो उन्हें लॉगिन करने दें ।
  • प्रोफ़ाइल सेट करें : अपना नाम, उम्र और लैंग्वेज चुनें। फिर आना प्रोफ़ाइल फोटो जोड़ें ।
  • अपना इंटरेस्ट चुनें : अपना एक इंटरेस्ट चुनें, ताकि Pinterest आपको अपने इंटरेस्ट से संबंधित कंटेंट दिखा सके ।
  • बोर्ड बनाएं : अपने पसंदीदा टॉपिक्स के अनुसार बोर्ड्स बनाएं और उन्हें नाम दें ।
  • पिन सेव करें : आपके इंटरेस्ट के अनुसार पिन्स ब्राउज़ करें और उन्हें अपने बोर्ड्स में सेव करें ।
बस, आपका Pinterest अकाउंट तैयार है अब आप नए आइडियाज खोज सकते हैं और अपने खुद के पिन्स भी बना सकते हैं ।

Pinterest से पैसे कैसे कमाए ?

दोस्तों, अगर आप यह सर्च कर रहे हैं कि pinterest se earning kaise kare तो मैंने आप के लिए इस आर्टिकल में Pinterest से पैसे कमाने के 5 बेहतरीन तरीके बताया हैं :- 

एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing)

Pinterest se paise kaise kamaye : एफलियेट मार्केटिंग एक ऐसा तरीका है जिसमें आप किसी अन्य कंपनी के Product और Services को प्रमोट करते हैं और जब कोई व्यक्ति आपके द्वारा दिए गए एफलियेट लिंक के द्वारा खरीदारी करता है तो आपको कमीशन मिलता है। इसे Affiliate Marketing कहते हैं 

कैसे करें एफिलिएट मार्केटिंग ?
  • एफलियेट प्रोग्राम चुनें: सबसे पहले आपको एक अच्छा एफलियेट प्रोग्राम चुनना होगा जो आपके niche से संबंधित हो। Amazon Associates, ShareASale, और ClickBank जैसे प्लेटफार्मों पर अच्छे एफलियेट प्रोग्राम मिलते हैं।
  • प्रोडक्ट्स का चुनाव करें: ऐसे प्रोडक्ट्स चुनें जो आपके दर्शकों के लिए उपयोगी और Interesting हों । यह जरूरी है कि आप उन्हीं प्रोडक्ट्स को प्रमोट करें जिनका आप खुद इस्तेमाल करते हैं या जिनकी क्वालिटी पर आपको भरोसा हो ।
  • पिन्स बनाएं: अपने एफिलिएट लिंक को प्रमोट करने के लिए आकर्षक और इंफॉर्मेटिव पिन्स बनाएं। ध्यान रखें कि आपके पिन्स विजुअली अपीलिंग हों और उनमें कॉल-टू-एक्शन (CTA) हो ।
  • लिंक शामिल करें: अपने पिन्स के डिस्क्रिप्शन में एफलियेट लिंक शामिल करें । यह सुनिश्चित कर ले कि लिंक सही से काम कर रहा हो और इसे ट्रैक करना आसान हो ।
क्या आपको पता हैं एक एफलियेट मार्केटर ने 6 महीनों में ही Pinterest का उपयोग करके 2,50,000 रुपये से अधिक कमाए। क्योकि उन्होंने सही प्रोडक्ट्स चुना और आकर्षक पिन्स बनाए, जिससे उन्हें अच्छे क्लिक-थ्रू रेट और अच्छा कमीशन मिला ।


डिजिटल प्रोडक्ट्स सेल्स (Selling Digital Products) 

Pinterest se paise kaise kamaye : Pinterest पर आप अपने खुद के डिजिटल प्रोडक्ट्स जैसे ई-बुक्स, प्रिंटेबल्स, और ऑनलाइन कोर्सेज बेच सकते हैं। यह एक बहुत ही अच्छा तरीका है अपने स्किल्स को मोनेटाइज करने का ।

कैसे करें डिजिटल प्रोडक्ट्स सेल्स ?
  • प्रोडक्ट्स क्रिएट करें: अपने स्किल्स के आधार पर डिजिटल प्रोडक्ट्स क्रिएट करें ।
  • ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म का उपयोग करें: अपने प्रोडक्ट्स को Etsy, Gumroad, या Shopify जैसे प्लेटफॉर्म पर लिस्ट करें ।
  • Pinterest पर प्रमोट करें: अपने प्रोडक्ट्स के लिए आकर्षक पिन्स क्रिएट करें और उन्हें अपने Pinterest बोर्ड्स पर शेयर करें ।
क्या आपको पता हैं Sara एक ग्राफिक डिजाइनर है जिसने अपने डिजाइन टेम्पलेट्स को Pinterest पर प्रमोट करना शुरू किया । उसने महीने के $3000 (लगभग 2.25 लाख रुपये) कमाए क्योंकि उसके प्रोडक्ट्स को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला ।


Pinterest Virtual Assistant बनकर

Pinterest se paise kaise kamaye: अगर आपको Pinterest का अच्छा नॉलेज है तो आप Pinterest Virtual Assistant बन सकते हैं। ऐसे बहुत से छोटे बिजनेस और ब्लॉगर होते हैं जिन्हें अपने Pinterest अकाउंट मैनेज करने के लिए हेल्प की जरूरत होती है।

कैसे Pinterest Virtual Assistant बने ?
  • अपने स्किल्स डेवलप करें: Pinterest Marketing और SEO के बारे में सीखें ।
  • प्रोफेशनल प्रोफाइल बनाएं: अपने स्किल्स और सर्विसेज को हाईलाइट करते हुए एक प्रोफेशनल प्रोफाइल बनाएं ।
  • क्लाइंट्स से संपर्क करें: छोटे बिजनेस और ब्लॉगर से संपर्क करें और उन्हें अपनी सर्विसेज ऑफर करें ।
दोस्तों, लूसी नाम की एक लड़की ने एक Pinterest Virtual Assistant के रूप में अपनी सर्विसेज ऑफर करना शुरू किया और महीने के $3500 (लगभग 2.6 लाख रुपये) कमा लिया। उसने कई छोटे बिजनेस को अपने Pinterest अकाउंट्स को ग्रो करने में हेल्प की ।

स्पॉन्सर्ड पोस्ट (Sponsored Post)

अगर आपके पास एक अच्छा फॉलोअर्स बेस है तो आप Brands के साथ साझेदारी कर सकते हैं और Sponsored Posts से पैसे कमा सकते हैं । ब्रांड्स आपको उनके प्रोडक्ट्स या सर्विसेज प्रमोट करने के लिए आपको अच्छा खासा पैसा देंगे ।

कैसे Sponsored Post शुरू करें ?
  • प्रोफेशनल प्रोफाइल बनाएं: अपने Pinterest प्रोफाइल को प्रोफेशनल और आकर्षक बनाएं ताकि ब्रांड्स आपसे संपर्क कर सकें ।
  • ब्रांड्स से संपर्क करें: जिन ब्रांड्स के प्रोडक्ट्स या सर्विसेज आपके Niche से फिट होते हैं, उनसे संपर्क करें ।
  • Sponsored पिन्स क्रिएट करें: ब्रांड्स के प्रोडक्ट्स के लिए आकर्षक पिन्स क्रिएट करें और अपने फॉलोअर्स को प्रमोट करें ।
एलेक्सा एक फिटनेस ब्लॉगर है जिसने Pinterest पर Sponsored Posts के जरिए महीने के $4000 (लगभग 3 लाख रुपये) कमाया । उसने अपने फॉलोअर्स को फिटनेस प्रोडक्ट्स प्रमोट करना शुरू किया और ब्रांड्स ने उसे इसके लिए पे किया ।

ब्लॉग या वेबसाइट ट्रैफिक (Driving Traffic to Your Blog or Website)

Pinterest se paise kaise kamaye : Pinterest का उपयोग करके आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ा सकते है। जितना ज्यादा ट्रैफिक होगा उतना ही ज्यादा Adsense इनकम और एफिलिएट इनकम होगा ।

कैसे बढ़ाएं ब्लॉग या वेबसाइट ट्रैफिक ?
  • इंफॉर्मेटिव पिन्स बनाएं: अपने ब्लॉग पोस्ट या वेबसाइट के लिए इंफॉर्मेटिव और आकर्षक पिन्स बनाएं। पिन्स में अपने ब्लॉग पोस्ट के मुख्य बिंदुओं का उल्लेख करें और एक क्लियर CTA जोड़ें ।
  • SEO ऑप्टिमाइजेशन: पिन्स में सही कीवर्ड्स का उपयोग जरूर करें। इससे आपके पिन्स अधिक लोगों तक पहुंचेंगे और सर्च रिजल्ट्स में ऊपर आएंगे ।
  • लिंक शामिल करें: अपने पिन्स में ब्लॉग पोस्ट या वेबसाइट का लिंक जोड़ें। यह सुनिश्चित करें कि लिंक सही से काम कर रहा है या नहीं और सीधे संबंधित पेज पर ले जा रहा हो ।
क्या आपको पता हैं, एक ब्लॉगर ने Pinterest पर अपने हेल्थ और फिटनेस ब्लॉग के लिए पिन्स बनाए और इससे उसके ब्लॉग पर ट्रैफिक 70% तक बढ़ गया। उसके बाद वेबसाइट पर विज्ञापन और एफलियेट इनकम बढ़ गयी ।


FAQ : Pinterest से पैसे कैसे कमाए 

Pinterest पर पैसे कमाने के लिए सबसे अच्छा तरीका क्या है ?

Pinterest पर पैसे कमाने के कई तरीके हैं, लेकिन एफलियेट मार्केटिंग और डिजिटल प्रोडक्ट्स सेल्स करना सबसे अच्छा तरीका हैं । इन तरीकों से आप अधिक इनकम कर सकते हैं ।

क्या Pinterest बिजनेस अकाउंट बनाना जरूरी है ?

जी हां, Pinterest बिजनेस अकाउंट बनाना जरूरी है। जिससे आपको ऐनालिटिक्स, स्पॉन्सर्ड पिन्स और अन्य बिजनेस फीचर्स का उपयोग करने का  सुविधा मिलता है ।

क्या मैं अपने ब्लॉग के लिए ट्रैफिक बढ़ा सकता हूं ?

जी हां, Pinterest पर इंफॉर्मेटिव पिन्स बनाकर और उन्हें सही कीवर्ड्स के साथ ऑप्टिमाइज करके आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ा सकते हैं ।

मुझे कौन से डिजिटल प्रोडक्ट्स बेचने चाहिए ? 

आप ई-बुक्स, ऑनलाइन कोर्स और प्रिंटेबल्स जैसे डिजिटल प्रोडक्ट्स बेच सकते हैं । लेकिन आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आपके प्रोडक्ट्स आपके टारगेट ऑडियंस की जरूरतों को पूरा करते हों ।


क्या Pinterest पर काम करने के लिए कोई खास टूल्स की जरूरत है ?

Pinterest पर काम करने के लिए आपको अच्छे डिज़ाइनिंग टूल्स जैसे कि Canva, एफिलिएट लिंक जनरेटर और SEO टूल्स की जरूरत हो सकती है । ये टूल्स आपके काम को और भी आसान बना देते हैं ।

Conclusion : Pinterest से पैसे कैसे कमाए

दोस्तों, Pinterest से पैसे कमाना आसान है अगर आप सही स्ट्रेटेजी और कड़ी मेहनत करते है । मैंने आपको 5 बेहतरीन तरीके बताये हैं जिन तरीको का उपयोग करके आप भी महीने के  ₹25k+ कमा सकते हैं । 

आज से ही अपने Pinterest Account से पैसे कमाने के लिए मेहनत करना शुरू कर दे । अगर आपके पास कोई सवाल है या अपने एक्सपीरियंस शेयर करना चाहते हैं तो हमें कमेंट्स में जरूर बता सकते हैं        



Narayan Pawdel

मेरा नाम Narayan Pawdel हैं और मेरे Online Paise Kamao वेबसाइट के माध्यम से आप लोगो को Make Money Online, YouTube से पैसे कैसे कमाए, Blog से पैसे कैसे कमाए, Apps से पैसे कैसे कमाए के बारे में आसन तरीके से बताता हूँ I Online Paise Kamao

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने