Google से पैसे कैसे कमाए 2024 : आज के डिजिटल समय में, Google सिर्फ एक सर्च इंजन नहीं है बल्कि एक ऐसा प्लेटफ़ॉर्म है जो लोगों को पैसे कमाने के तरीके बताने के साथ साथ पैसे कमाने का मौका भी देता । चाहे आप Student, House Wife या फिर Job करते हो, Google से पैसे कमाने के आसान और प्रभावी तरीके उपलब्ध हैं। इस आर्टिकल में, 2024 में Google से हर महीने 25K से 50K+ कमाने के 7 आसान तरीकों के बारे में बताऊंगा ।
{getToc} $title={Table of Contents}
Google क्या हैं ?
Google एक बहुत बड़ा Search Engine है जिसे हम इंटरनेट पर जानकारी खोजने के लिए उपयोग करते हैं । जब आप Google पर कुछ भी सर्च करते हैं जैसे सवाल हो, Photo या Video तो यह आपको पूरे इंटरनेट से उस जानकारी को खोजकर दिखाता है । इसके अलावा Google कई और सेवाएं भी देता है जैसे Gmail (ईमेल भेजने और पाने के लिए), Youtube (वीडियो देखने के लिए), Google Maps (रास्ता खोजने के लिए) और Google Drive (फाइल्स को ऑनलाइन स्टोर करने के लिए)।
अगर मैं आपको सरल शब्दों समझाऊ तो, Google वह जगह है जहां आपको इंटरनेट माध्यम से कोई भी जानकारी आसानी से मिल जाता हैं ।
Google से पैसे कैसे कमाए 2024
Google से पैसे कामने के तरीके | प्रत्येक महीने कि संभव कमाई |
Google AdSense से पैसे कमाए | ₹5k - ₹50k |
Youtube से पैसे कमाए | ₹15k - ₹1 Lakh |
Google Opinion Rewards से पैसे कमाए | ₹100 – ₹500 |
Google Play Store पर Apps बेचकर पैसे कमाए | ₹50k – ₹1 Lakh |
Freelancing Google के ज़रिये पैसे कमाए | ₹10k – ₹50k |
Google AdWords का उपयोग करके पैसे कमाए | ₹10k – ₹1 Lakh |
Google में Content Writing से पैसे कमाए | ₹1k – ₹50k |
1 . Google Adsense से पैसे कमाए
Google AdSense एक ऐसा प्रोग्राम है जो Website और Bloggers को अपने पेज पर विज्ञापन दिखाकर पैसे कमाने का मौका देता है । यह तरीका सबसे पॉपुलर और आसान है जिससे आप Google AdSense से पैसे कमा सकते हैं ।
जब आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग पर Google AdSense के विज्ञापन लगाते हैं और अगर कोई यूजर उन पर क्लिक करता है तो आपको उसके बदले पैसे मिलते हैं । आप महीने के कितने कमा सकते हैं यह आपके पेज पर निर्भर करता हैं जैसा कि आपके पेज पर कितने यूजर्स आते हैं और कितने लोग विज्ञापन पर क्लिक करते हैं ।
AdSense विज्ञापन कोड लगाएं अगर आपको Ads Placement के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है तो आप Auto Ads का उपयोग कर सकते हैं । जब आपके गूगल ऐडसेंस अकाउंट में $100 पुरे हो जाते हैं तो वो पैसे आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिए जाते हैं ।
2. Youtube वीडियो बनाकर पैसे कमाए
Youtube एक ऐसा प्लेटफार्म हैं जहा पर आप अपने मनपसन्द केटेगरी के अनुसार वीडियो बनाकर डाल सकते हैं जैसे कि Vlogging हो या फिर Tech, Comedy और Fact वीडियो कुछ इस तरह के वीडियो हैं जो कि Youtube पर सर्च किये जाते हैं । अगर आप इस तरह के वीडियो बनाते हैं तो आपका वीडियो जल्दी वायरल हो सकता हैं ।
जैसा कि आपको मालूम ही होगा कि Youtube पर वीडियो बनाने या फिर अपलोड करने पर पैसे नहीं लगते यह बिलकुल फ्री हैं बस आपको एक स्मार्टफोन और इंटरनेट की जरुरत पड़ेगी । इसके बाद आप रोज वीडियो डालते रहे फिर धीरे धीरे आपका चैनल ग्रो होता रहेगा और जैसे ही आपके चैनल पर 1000 Subscribers और 4000 Watchtime पूरा हो जायेगा तभी आप अपना चैनल Monetization करके पैसे कामना शुरू कर सकते हैं ।
आपको तो पता ही होगा कि Youtube भी Google का ही कंपनी हैं और इसलिए आपके चैनल के वीडियो पर Google के Ads दिखाए जायेंगे जिससे आपका यूट्यूब Income होगा । अगर आप Youtube पर जल्दी वायरल होना चाहते हो तो आप Shorts से शुरुवात कर सकते है । Google Ads के अलावा आप Affiliate Marketing और Sponsorship से भी पैसे कमा सकते हैं ।
3. Google Play Store पर Apps बेचकर पैसे कमाए
Google Play Store पर Apps बेचकर पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको Coding आना बहुत जरुरी हैं Coding भी बहुत प्रकार के होते हैं जैसे XML और JAVA, KOTLIN, DART आदि । उसके बाद आपको एक अच्छा App बनाना होगा और उसे सही तरीके से मोनेटाइज भी करना होगा ।
सबसे पहले आप एक ऐसा आइडिया से App बनाये जो लोगों की समस्या का समाधान कर सके या उनकी जरूरत पूरी करे । आपका App उपयोगी और इंटरेस्टिंग होना चाहिए । अगर आप कोडिंग अच्छे से जानते है तो खुद से भी बना सकते हैं । अगर नहीं हैं तो डेवलपर्स की मदद से बनवा सकते हैं ।
उसके बाद App पब्लिश करने के लिए आपको Google Play Console पर एक डेवलपर अकाउंट बनाना होगा जिसका Cost लगभग $25 ( 1800-2000 रुपये ) होता है । उसके बाद App मोनेटाइजेशन करवा के पैसे कमा सकते हैं ।
App से पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं :-
जैसे की आप अपने App में Google AdMob या अन्य Ad Network से विज्ञापन जोड़ सकते हैं ।
आप अपने App को Paid बना सकते हैं जिसे Download करने के लिए लोगो को पैसे देना पड़ता हैं । इसमें आपको Premium Features या आइटम्स का विकल्प देना पड़ता हैं । या फिर आप Monthly Subscription भी जोड़ सकते हैं ।
इसके अलावा App से और भी ज्यादा पैसे कमाने के लिए मार्केटिंग करना करना पड़ता हैं जैसे कि आप अपने App को लोगों तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया, SEO और विज्ञापनों का सहारा लें सकते हैं । जिससे आपके डाउनलोड और कमाई बढ़ेंगे ।
साथ ही साथ यूजर्स के Rating के आधार पर App में सुधार करते रहे ताकि उनके के लिए और भी बेहतर बन सके ।
4. Google Opinion Rewards से पैसे कमाए
Google Opinion Rewards एक आसान और लोकप्रिय App है जिससे आप सवालों के जवाब देकर पैसे कमाने का मौका मिलता हैं । यह App Google बनाया है और इसे Android और iOS दोनों पर उपयोग कर सकते है । इस App का उपयोग करना बहुत आसान है जिसमे आपको सिर्फ Survey में भाग लेना होता है ।
जब आप Google Opinion Rewards App डाउनलोड करके इंस्टॉल करते हैं तो आपको अपना प्रोफ़ाइल सेट करना है । इसमें आपको अपना जानकारी के आधार पर Age, Address और Interest देना हैं उसके बाद Google आपको समय-समय पर छोटे छोटे Survey देता है । ये Survey लगभग 5-10 सवालों के होते हैं और उनमें कुछ मिनट का समय लग सकता है ।
प्रत्येक Survey पूरा करने पर आपको Google Play क्रेडिट मिलते हैं जो आपके Google Opinion Rewards अकाउंट में जमा हो जाते हैं । इन क्रेडिट्स को आप Google Play Store से Apps, Games, Movies और अन्य डिजिटल प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं ।
Note : यहाँ आपको हर दिन Survey नहीं मिलने वाला लेकिन जैसे ही कोई Survey उपलब्ध होगा तो आपको नोटिफिकेशन के जरिए जानकारी मिल जाती हैं । इसलिए इस App से बहुत ज्यादा पैसे कमाना ये थोड़ा मुश्किल है लेकिन थोड़ी-बहुत कमाई के लिए यह एक अच्छा और आसान तरीका है ।
5. Freelancing करके Google से पैसे कमाए
Freelancing का मतलब यह है कि आप अपने Skills का उपयोग करके अलग-अलग प्रोजेक्ट्स पर काम करते हैं और इस काम के लिए आपको पैसा मिलता है । आप किसी कंपनी के लिए फुल-टाइम काम नहीं करते बल्कि आप अपनी मर्जी से काम को चुनते हैं । Google से पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं जैसे कि आप Google के साथ फ्रीलांसिंग करके पैसा कमा सकते हैं ।
Google से जुड़े Freelancing कामों में Google AdSense, Google Ads और Google Analytics जैसी सेवाओं का उपयोग करके अच्छा पैसा कमा सकता है ।
Google AdSense: अगर आपके पास एक Blog, Website या YouTube चैनल है तो आप Google AdSense से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं । इसमें Google आपके कंटेंट पर Ads दिखाता है और जब लोग इन विज्ञापनों पर क्लिक करते हैं तो आपको इसके बदले पैसे मिलते हैं ।
Google Ads Management: अगर आपके पास Digital Marketing के बारे में अच्छी जानकारी है तो आप विभिन्न Companies और Business के लिए Google Ads मैनेज कर सकते हैं । कंपनियां अपने Websites या Products को प्रमोट करने के लिए विज्ञापन देती हैं और अगर आप इसे सही तरीके से मैनेज करते हैं तो आपको अच्छा खासा पैसा मिल सकता है ।
Freelance Writing और SEO: आप Google पर रैंक करने वाले ब्लॉग पोस्ट और आर्टिकल लिख सकते हैं । ऐसे बहुत सारे वेबसाइट मालिक अपनी Site की रैंक बढ़ाने के लिए SEO फ्रेंडली कंटेंट खोजते है। ऐसे में आप उनकी मदद करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं ।
Google Analytics: अगर आप Data Analysis करना जानते है तो आप Google Analytics का उपयोग करके कंपनियों को उनके वेबसाइट ट्रैफिक और कस्टमर्स की जानकारी समझने में मदद कर सकते हैं ।
Freelancing से आप घर बैठे ही अच्छे पैसे कमा सकते हैं लेकिन आपके पास यह स्किल्स हों और आप इन्हें सही प्लेटफॉर्म पर इस्तेमाल करे ।
FAQ : Google से पैसे कैसे कमाए 2024
क्या Google से वाकई में पैसे कमाए जा सकते हैं ?
जी हाँ, आप 2024 में Google से कई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं । लेकिन मैंने आपको Google से पैसे कमाने के 5 बेहतरीन तरीके बताये हैं जैसे कि Google Adsense, Youtube, Blogging etc.
क्या Google से पैसे कमाना आसान है ?
यह आसान हो सकता है अगर आपके पास सही स्किल्स और धैर्य है । आपको अच्छा कंटेंट और मार्केटिंग स्ट्रैटेजी बनानी होगी ताकि आपके प्लेटफॉर्म पर ज्यादा से ज्यादा लोग आएं ।
क्या Google पेमेंट सीधे बैंक अकाउंट में आता है ?
जी हाँ, जब आप Google AdSense या YouTube के माध्यम से पैसे कमाते हैं, तो Google आपके बैंक अकाउंट में सीधे पेमेंट करता है ।
Conclusion : Google से पैसे कैसे कमाए 2024
दोस्तों मैंने इस आर्टिकल के माध्यम से 5 ऐसे तरीके बताये हैं जिससे आप Google से अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं और भी तरीके हैं लेकिन ये 3 से 4 niche में बहुत ज्यादा कमा सकते हैं इसलिए मैंने आपको बताया हैं ।
अगर आपको मेरा यह आर्टिकल पढ़कर कुछ नया जानने को मिला हो तो जरूर कमेंट करे धयवाद !