Share Market से पैसे कैसे कमाए : दोस्तों, अगर आप भी Share Market से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले Share Market के बारे में रिसर्च करके सभी जानकारिया रखना हैं। उसके बाद ही आप शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करके पैसे कमा पाएंगे। अगर आप बिना रिसर्च के डायरेक्ट पैसे इन्वेस्ट करेंगे तो आपका पैसा डूब सकता हैं। इस आर्टिकल में हमने आपको Share Market से पैसे कमाने के 5 तरीके बताये हैं।
{getToc} $title={Table of Contents}
Share Market क्या हैं ?
शेयर मार्केट एक ऐसा मार्केट हैं जहाँ पर कम्पनियाँ रकम जुटाने के लिए अपने शेयरों को बेचते हैं और जैसे ही इन्वेस्टर इन शेयरों को खरीद लेते है तो वे भी कम्पनी में हिस्सेदार बन जाते हैं इसे ही Share Market कहा जाता हैं ।
यहाँ सिर्फ ऐसे लोग पैसे कमा सकते हैं जिन्हे Share Market के बारे में पूरी जानकारी होती हैं जैसे की कब शेयर मार्केट में पैसे इन्वेस्ट करने और कब निकलने हैं ।
शेयर मार्केट में पैसे कैसे लगाया जाता हैं ?
शेयर मार्केट में पैसे लगाने के लिए सबसे पहले आपको Demat Account खोलना पड़ता हैं जैसे कि Angle One, Groww, Upstox, Zerodha, Alice Blue पर Demat Account बना सकते हैं ।
Demat Account खोलने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट:-
- Aadhaar Card
- Pan Card
- Bank Details
- Passport Size Photo
- Mobile Number
- Email ID
- Signature
Demat Account बन जाने के बाद आप अपने Mobile से घर पर बैठे ही बड़े बड़े कम्पनियों के शेयर खरीद पाएंगे ।
शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए ?
Share Market पैसे कमाने के 5 तरीके हैं :-
Share Buy और Sale करके पैसे कमाए
शेयर मार्केट से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि आप कम Price वाले अच्छे Share खरीद सकते हैं और फिर जैसे ही उस शेयर का Price बढ़ जाये तो आप उसे बेचकर पैसे कमा सकते हैं ।
IPO में इन्वेस्ट करके पैसे कमाए
IPO का फुलफॉर्म Initial Public Offering हैं। IPO में Lot खरीदने के लिए सबसे पहले Bid लगाना होता हैं अक्सर 1 lot में 100 Shares होता हैं अगर आपका प्रस्ताव Accept हो जाता हैं तो आपको Share दिया जाता हैं Over Bid होने के कारण यदि आपको शेयर नहीं मिलता हैं तो आपका Amount Refund कर दिया जाता हैं ।
यदि आपको IPO में शेयर मिल जाता हैं तो आप 2 तरीके से पैसे कमा सकते हैं पहला, आप अपने शेयर को स्टॉक मार्केट में ज्यादा पैसो में बेच सकते हैं और दूसरा, कंपनी आपके शेयर्स पर Dividend देगी ।
Mutual Fund में Invest करके पैसे कमाए
अगर आप बिना Risk के mutual fund से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपके लिए यह बेस्ट ऑप्शन हो सकता हैं और इसमें बिना ज्ञान के भी पैसे इन्वेस्ट कर सकते हैं । क्योकि इसमें आपसे ब्रोकर कंपनी पैसा लेकर शेयर मार्केट में अपने सुविधा अनुसार पैसे लगा देती हैं जिससे आपको लाभ मिलेगा और आपका पैसा धीरे धीरे बढ़ते रहेगा ।
Intraday Trading से पैसे कमाए
Intraday Trading का मतलब हैं कि किसी भी Shares को एक ही दिन में खरीदना और बेचना। इंट्राडे ट्रेडिंग में नुक्सान या लाभ होने कि संभावनाएं बराबर होती हैं। इंट्राडे ट्रेडिंग शुरू करने वाले नए Traders को पहले Market पर Research और Analysis करना होगा और फिर उसमें ट्रेडिंग शुरू कर सकते हैं ।
एक Examples से समझने कि कोशिश करते हैं मान लीजिये आपके पास ₹1000 हैं और आप किसी कंपनी के 10 Shares खरीदते हैं जिसकी Share Price 100 (100 ✖ 10) = 1000
यदि Share का Price बढ़कर ₹150 हो जाता हैं तो (150 ✖ 10) = 1500 यानिकि आपको ₹500 लाभ होगा ।
यदि Share का Price घटकर ₹40 हो जाता हैं तो (40 ✖ 10) = 400 यानिकि आपको ₹600 का नुक्सान होगा ।
अब इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि जितना बड़ा Amount होगा उतने ही ज्यादा लाभ या नुक्सान हो सकता हैं ।
Option Trading से पैसे कमाए
आजकल बहुत से लोग Option Trading से पैसे कमा रहे हैं, लेकिन ऑप्शन ट्रेडिंग काफी रिस्की भी होता हैं। ऑप्शन ट्रेडिंग करते समय एंट्री और एग्जिट का काफी ध्यान रखना होता है अगर आप गलत एंर्टी और एग्जिट करेंगे तो इससे आपको काफी नुकसान का सामना कर पढ़ सकता हैं ।
Option Trading में हलचल काफी फ़ास्ट फ़ास्ट होता हैं इसलिए आपलोगो को Stop Loss लगाकर काम करना बहुत ही जरुरी हैं। इस तरह से ट्रेडिंग करने से नुकसान होने कि संभावना कम हो जाती हैं ।
Option Trading करते समय कितना पैसा लगा रहे हैं और आप कितना रिस्क ले सकते हैं उस हिसाब से पैसे लगाए ।
Conclusion: शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए
दोस्तों, हमने इस आर्टिकल में शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए के बारे में पूरी जानकारी सरल और आसान भाषा में दी हैं। आशा करता हूँ कि यह आर्टिकल पढ़कर आपको Share Market के बारे में सभी जानकारी मिली होगी। आपके मन में कोई भी सवाल या सुझाव देना हैं तो Comment Box में जरूर लिखे ।
यह भी जरूर पढ़े :
FAQ: शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए
IPO कितना Return देता हैं ?
ऐसे IPO भी हैं जिनसे Investors को 6 महीने के अंदर 100 से 150 % का Returns मिला हैं ।
1 साल में Mutual Fund कितना रिटर्न देता है ?
अगले साल के समय Index Mutual Fund ने Investors को लगभग 60 % तक का Return दिया था ।
Option Trading कितने रुपए से Start कर सकते हैं ?
अगर आपके पास ₹ 1000 हैं तो आप ऑप्शन ट्रेडिंग कर सकते हैं ।
Share Market सीखने के लिए कौन सा कोर्स करना पड़ता है ?
Share Market सीखने के लिए National Stock Exchange पर SBI Course कर सकते हैं ।
क्या शेयर मार्केट में पैसा डूब जाता है ?
अगर आपके पास शेयर मार्केट का ज्ञान हैं तो कम समय में ज्यादा पैसे कमाने के लिए Share Market बेस्ट विकल्प हैं लेकिन यह मार्केट जोखिमभरा भी होता है। जितनी तेजी से आपका पैसा बढ़ता हैं उतनी ही तेजी से घटने का डर रहता हैं ।