Digistore24 से पैसे कैसे कमाए - इन 3 तरीकों से लाखो कमाओ

Digistore24

Digistore24 से पैसे कैसे कमाए : दोस्तों, अगर आप भी Digistore24 से पैसे कमाना चाहते हो तो आपको Digistore24 पर Sign Up करना होगा और फिर Log In करने के बाद ही आप पैसे कामना शुरू कर सकते हैं ।

Digistore24 से पैसे कमाने के 3 ऐसे बेहतरीन तरीके बताने वाला हूँ जिससे आप घर बैठे ही पैसे कमा सके। इसलिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना बहुत जरुरी हैं 

{getToc} $title={Table of Contents}

Digistore24 क्या हैं ?

Digistore24 एक जर्मन सम्बंधित Digital Reselling और Affiliate Marketing Platform हैं। यह Sellers और Affiliate को प्रमोट और बेचने के लिए Digital Products, Physical Products, Services, Events, और Seminars प्रदान करता हैं 

Digistore24 आपके Online Business को स्वचालित और अनुकूलित कराता हैं और इसी के साथ - साथ यह आपके उत्पाद का विज्ञापन और डिलीवरी में मदद करता हैं 
 

Digistore24 में Sign Up कैसे करे ? 

Digistore24 में Sign Up करने का Process हैं :-
  1. सबसे पहले Public Username दिखेगा उसपर अपना नाम देना होगा ।
  2. उसके बाद Email और Password भरना होगा ।
  3. अगर आप Affiliate Marketing करना चाहते हैं तो I am an Affiliate पर क्लिक करे और अगर आप अपना उत्पाद बेचना चाहते हो तो I am a Vendor पर क्लिक करे ।
  4. उसके बाद सबसे नीचे एक खाली बॉक्स पर ✓ लगाकर Continue बटन में क्लिक कर दे ।
 

Digistore24 में Log In कैसे करे ?

आपने जिस Email और Password से Sign Up किया था उसी Email और Password से Log In करे 

Digistore24 से पैसे कैसे कमाए ?

Digistore24  से पैसे कमाने के सबसे बेस्ट 3 आसान तरीके हैं :-

Instagram पर Promote करके पैसे कमाए

दोस्तों, अगर आप बिना विज्ञापन चलाए ही Digistore24 के किसी भी प्रोडक्ट का प्रमोट करना चाहते हैं तो आप Instagram पर फ्री में ही प्रमोट कर सकते हैं। पहले Instagram पर सिर्फ फोटो शेयरिंग हुआ करता था। लेकिन आज ग्राहक Instagram पर बड़े बड़े ब्रैंड कि तलाश करते हैं इसके चलते अब Instagram एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए अच्छा विकल्प बन गया हैं 

अगर आप Digistore24 से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपके पास बड़ी संख्या में Followers होनी चाहिए। अगर आपके पास 5K से 10K Followers हैं तो आप Affiliate Marketing करके अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं 

अगर आपके पास एक भी Followers नहीं हैं तो आपको निराश नहीं होना हैं।आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में प्रोडक्ट से सम्बंधित Quality Content पोस्ट करते रहे। एक दिन में कम से कम 2 से 3 पोस्ट करे और एक दिन आपके पास भी जरूर 10K से ज्यादा Followers हो जायेंगे। उसके बाद आप भी Digistore24 के प्रोडक्ट को प्रमोट करके पैसे कमा पाएंगे 

Instagram Followers बढ़ाने के कुछ तरीके बताये गए हैं :-
  • हमेशा Trending Hashtags पर रिसर्च करे फिर उसके बाद उपयोग करे ।
  • अपनी अलग पहचान बनाने के लिए प्रमाण के तोर पर एक अच्छा Bio बनाए ।
  • ऐसे Content बनाये जो देखने में आकर्षण हो और शेयर करने लायक हो ।
Note : -
  • Instagram पर आप अपने BIO में Affiliate Link लगाए ।
  • आप फोटो या रील्स पोस्ट करते समय Affiliate लिंक जोड़ सकते हैं ।
  • हमेशा एफिलिएट लिंक URL छोटा रखे। क्योंकि आमतौर पर एफिलिएट लिंक लम्बे और बदसूरत दिखते हैं। अगर URL छोटा होगा तो उपयोगकर्ता आसानी से याद रख पाएंगे और अपने ब्राउज़र में टाइप कर सकेंगे ।
    

Facebook पर विज्ञापन चलकर पैसे कमाए  

Facebook पर विज्ञापन चलाकर Digistore24 के प्रोडक्ट का प्रोमोट कर सकते हैं। प्रमोट करने से पहले EPS (Earning Per Sale) मैट्रिक्स जरूर देख ले। इससे आपको यह पता चलेगा, जब कोई भी व्यक्ति आपके एफिलिएट लिंक से वस्तु खरीदेगा तो आपको एक व्यक्ति पर कितना कमीशन मिलेगा 

Facebook Ads चलाने के लिए पहले पैसा खर्च करना होता हैं इसलिए आपको अधिक EPS वाला प्रोडक्ट चुनना चाहिए। Facebook Ads चलाने के लिए खर्च किये गए पैसे को कमीशन से भरपाई कर सकेंगे और फिर लाभ कमा पाएंगे 

अगर आप Top #1 वाला प्रोडक्ट चुनते हैं तो संभावना अधिक हैं कि अन्य एफिलिएट भी पहले से उसी प्रोडक्ट का प्रचार कर रहे हैं। ज्यादा competition होने के वजह से क्लिक आने के chances कम हो जाते हैफेसबुक उपयोगकर्ता उस वस्तु का विज्ञापन पहले ही देख चुके होंगे और ज्यादा Competition होने का मतलब High CPM होना 

Blogging पर प्रमोट करके पैसे कमाए 

Digistore24 से पैसे कमाने के लिए Blogging करना भी शानदार तरीका हैं 
Blogging करने के कई फायदे हैं। जैसे कि दुसरो के साथ मूल्यवान संपर्क बनाना और लोगो को उस प्रोडक्ट से सम्बंधित विषय पर शिक्षित करना, साथ में पैसे भी कमाना आदि । 

Blogging पर Affiliate Marketing करने का मतलब किसी अन्य व्यक्ति के उत्पाद और सेवाओं को प्रमोट करना जब भी कोई आपके Affiliate Link पर Click करने के बाद उस उत्पाद को खरीदता हैं तो आपको कमीशन मिलता हैं । 

यह प्रक्रिया बिलकुल Free हैं इसमें आपको विज्ञापन चलाने कि जरूत नहीं  पड़ती हैं । अगर आप आज से Blogging शुरू करने जा रहे हैं तो आप सबसे पहले Category चुन ले। यदि आप Digital Product प्रमोट करना चाहते हैं तो उसी से सम्बंधित आर्टिकल लिख सकते हैं और अगर Health & Fitness वाले प्रोडक्ट प्रोमोट करना चाहते हैं तो उसी पर आर्टिकल लिखे 
 
अपने ब्लॉग पर विज्ञापन चलाकर और साथ में Affiliate Marketing करके दोनों से ही महीने का लाखो रूपए कमा सकेंगे । 

FAQ : Digistore24 से पैसे कैसे कमाए 

क्या Digistore24 फ्री में उपयोग कर सकते हैं ?

जी हाँ, Digistore24 आप फ्री में उपयोग कर सकते हैं, इसके लिए एक रूपया नहीं देना हैं 
 

Digistore24 असली हैं या नकली ?

Digistore24 एक तगड़ा और भरोसेमंद ई-कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म है जो विक्रेताओं को कई तरह की सुविधाएँ और लाभ प्रदान करता है ।

क्या Digistore24 भारत में काम करता हैं ?

जी हाँ, Digistore24 भारत में 100% काम करता हैं, भारत में लगभग इसके 13 ई-कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म है  

Digistore24 पर आपको भुगतान कैसे मिलता हैं ?

Digistore24 आपके कमीशन को Bank Account या PayPal Account पर ट्रांसफर कर देता हैं इसके लिए भुगतान सीमा पूरा होना चाहिए 

Digistore24 पर भुगतान सीमा क्या हैं ?

Digistore24 पर न्यूनतम भुगतान राशि 50€ और अत्यधिक भुगतान राशि  200€ हैं 

Digistore24 में क्या - क्या उत्पाद हैं ?

Digistore24 में उत्पाद और सेवाएं हैं :- Health Supplements, Financial Products, Self-Development Courses, Pets & Animals, Online Dating, Cosmetics, Keto Plans, Email Marketing, Fashion, Education, Gaming आदि 

Digistore24 से पैसे कैसे कमाए ?

Digistore24 से पैसे कमाने का 3 सबसे बेस्ट तरीका हैं Blogging, Facebook, Instagram पर प्रमोट करके   

Conclusion : Digistore24 से पैसे कैसे कमाए

दोस्तों, हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Digistore24 से पैसे कैसे कमाए के बारे में सरल और आसान भाषा में बताया है। यहाँ मैंने 3 बेहतरीन तरीके बताये हैं जिससे आप Digistore24 से पैसे कमा सकते हैं 

आशा करता हूँ कि आपको यह आर्टिकल पढ़कर Digistore24 के बारे में बहुत कुछ जानने को मिला होगा। अगर आपको इस आर्टिकल से जुड़ा सवाल पूछना हैं तो आप मुझे Comment Box में पूछ सकते हैं । धन्यवाद !


यह भी जरूर पढ़े :







☛ VidMate Cash App से पैसे कैसे कमाए : इन 5 तरीकों से पैसे कमाये 

 


       



 


         

   

   
 
                          


        

     



    

       

Narayan Pawdel

मेरा नाम Narayan Pawdel हैं और मेरे Online Paise Kamao वेबसाइट के माध्यम से आप लोगो को Make Money Online, YouTube से पैसे कैसे कमाए, Blog से पैसे कैसे कमाए, Apps से पैसे कैसे कमाए के बारे में आसन तरीके से बताता हूँ I Online Paise Kamao

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने