Coding से कमाए 50k+ हर महीने - Top 5 सबसे Best तरीके 2024

Coding से पैसे कैसे कमाए : दोस्तों, क्या आप जानना चाहते है कि Coding या Programming से महीने के 50 हजार से ज्यादा कमाए जा सकते है कोडिंग में अगर आप Expert है या फिर सीख रहे हैं तो इस क्षेत्र में अपना करियर बनाकर बहुत पैसा कमा सकते हैं। इस आर्टिकल में आपको Top 5 सबसे बेहतरीन तरीके बताये गए हैं 

{getToc} $title={Table of Contents}

Coding

Coding क्या हैं ?

कोडिंग एक मशीन भाषा है जिससे हम कंप्यूटर को बताते हैं कि उसे क्या करना है और कैसे करना है यह भाषा सिर्फ कंप्यूटर समझ सकती है यानी कि कंप्यूटर जिस भाषा को जानता है उसे कोडिंग कहते हैं मशीन कोडिंग एक कंप्यूटर प्रोग्रामिंग है जिसे Binary (0, 1) में लिखा जाता हैं, अन्य प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को मशीन कोड में Translate किया जाता है ताकि कंप्यूटर उन्हें पढ़ सकेमशीन कोड की जगह प्रोग्रामिंग भाषा (HTML, CSS, JAVA , C++) आदि का उपयोग किया जाता है जिसे समझना आसान हो जाता है 

कोडिंग के प्रकार हैं

  • C++: यह अधिक शक्तिशाली प्रोग्रामिंग भाषा हैं, इसका उपयोग गेम्स और ऑपरेटिंग सिस्टम को विकसित करने के लिए किया जाता है 
  • HTML : यह एक कोडिंग भाषा है जिसका उपयोग वेबसाइट बनाने में किया जाता है  
  • JAVA: यह एक प्रोग्रामिंग भाषा है जिसका उपयोग ऐप बनाने में किया जाता है  
  • CSS: वेबपेज लेआउट, टेम्पलेट डिज़ाइन और कस्टमाइज़ करने के लिए CSS का उपयोग किया जाता है 
  • Python: Java, CSS और JavaScript में से पायथन सबसे अलग हैं, इसका उपयोग Data Science में किया जाता है 

कोडिंग से पैसे कैसे कमाए ?

वेब डेवलपमेंट, गेम या ऐप डेवलपमेंट और फ्रीडिंग पर कोडिंग करके पैसे कमा सकते हैं इस तरह से आपके पास बहुत सारे विकल्प मौजूद हैं अभी के समय में ज्यादातर काम ऑनलाइन किया जाता है और ऐसी कई सारी कंपनियां हैं जो अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए वेबसाइट या एप्लिकेशन बनवाती हैं जिससे प्रोग्रामर की मांग बढ़ जाती है तो आइए जानते हैं ये 5 बेहतरीन तरीके:-

Web Developer बनकर Coding से पैसे कमाए           

वेब डेवलपर्स का मुख्य काम वेबसाइट और एप्लिकेशन बनाना और देखभाल करना होता है। इस काम के लिए HTML, CSS और JavaScript जैसी प्रोग्रामिंग का उपयोग होता है वेब डेवलपर्स वेब डिजाइनिंग, ग्राफिक्स डिजाइनिंग जैसे अन्य काम भी कर सकते हैं साथ ही SEO, Website कि निगरानी करके, वेबसाइट के Performance में सुधार करके, इस तरह से किसी भी Clients का Coding का काम करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं

Game या App बनाकर Coding से पैसे कमाए

गेम बनाकर पैसे कमाने के लिए सबसे पहले C++ प्रोग्रामिंग लैंग्वेज कि अच्छी समझ होनी चाहिए क्योकि यह गेम डिज़ाइन करने में सबसे ज्यादा उपयोग होता हैं और ऐसे ही App Development के लिए JAVA Programming लैंग्वेज का उपयोग किया जाता हैं। जैसे ही आप ये Coding सीख जाते हैं तो आप अपना Game या App बनाकर उसे Google Play store और App Store पर शेयर करके पैसे कमा सकते हैं। जब आपके App और Game डाउनलोड करके Users उपयोग करेंगे और जैसे ही Users कि संख्या बढ़ेगी तब आप Sponsorship और Paid Promotions से पैसे कमा सकते हैं। इसके अलावा यही काम दुसरो के लिए करके अपने हिसाब से पैसे डिमांड कर सकते हैं 

नौकरी करके Coding से पैसे कमाए 

छोटी कंपनियां हो या बड़ी कंपनियां आजकल सभी कंपनियों में Data Scientist और Web Designer कि जरुरत होती हैं इसलिए कंपनियां प्रोग्रामर को काम पर रखते हैं और उन्हें अच्छी सैलरी देते हैं अगर आपने Coding सीख रखा है तो नौकरी करके और ज्यादा Experience बढ़ा सकते है जैसे - जैसे आपका Coding के Field में Experience बढ़ता जायेगा आने वाले समय में आप Coding से महीने का लाखो कमा सकते हैं 

Freelancing करके Coding से पैसे कमाए 

आजकल सारे काम ऑनलाइन किये जाते हैं ऐसे ही आप किसी दुसरो के लिए घर पर रहकर Online ही Coding का काम कर सकते हैं इसके लिए सबसे पहले आपको Fiverr, Upwork, Freelancer, Legiit, Upstack, LinkedIn जैसे Platform पर अकाउंट बनाना होगा और जब आप अकाउंट बना लेंगे फिर उसके बाद एक Portfolio बनाकर अपने प्रोजेक्ट यानि काम दिखा सकते है सबसे अच्छा तरीका ये होगा कि आप अपने वेबसाइट को दिखा सकते हैं 

किसी एक Platform को चुनकर और उसी पर Coding का काम करना शुरू करे। शुरुआत में बड़े - बड़े प्रोजेक्ट न ले, छोटे आसान प्रोजेक्ट से शुरु कर सकते हैं। और जैसे ही Coding में आपका Experience बढ़ता जायेगा तब आप बड़े बड़े Projects ले सकते है 

Coding से पैसे कमाने के लिए शुरुआत में अपने अनुभव के अनुसार Bid Price रखे यदि Price ज्यादा होंगी तो प्रोजेक्ट मिलने कि संभावना नहीं हैं जैसे जैसे आप इस Field में Expert होंगे फिर आप Bid बढ़ा सकते हैं 

YouTube Channel बनाकर Coding से पैसे कमाए  

अगर आप Coding में Expert हो चुके हो तब अपना एक Youtube Channel बनाकर Coding से सम्धित समस्या का समाधान वाले वीडियो Upload कर सकते हैं क्योकि ज्यादातर लोग समाधान देखने YouTube पर ही आते हैं Youtube Channel बनाने से आपको बहुत सारे फायदे मिलेंगेसबसे पहले तो, Youtube से आपको बहुत सारे लोग जानने लगेंगे और अगर आप कोई Software, App या Course बनाते हैं तो आसानी से बेच सकते हैं और भी कई तरीके है जैसे कि Premium Membership, Sponsorship, Promotions इत्यादि जैसे कई तरह के काम करके Coding से पैसे कमा सकते हैं 

FAQ : Cooding से पैसे कैसे कमाए 

क्या Coding सीखना कठिन हैं ? 

Coding सीखना इतना भी कठिन नहीं हैं। लेकिन आपको शुरुआत में थोड़ी मेहनत करनी पड़ेगी 

क्या मैं बिना डिग्री के कोडिंग से पैसा कमा सकता हूँ ?

जी हाँ, आप बिना डीग्री के कोडिंग से पैसे कमा सकते हैं 

किशोरावस्था में कोडिंग से पैसे कैसे कमाए ?

किशोरावस्था में पैसे कमाने के लिए आप Mobile Application बना सकते हैं, eBook लिख सकते हैं और दुसरो को Online कोडिंग सिखा सकते हैं 

क्या मैं कोडिंग से पैसे कमा सकता हूं ?

जी हाँ, कोडिंग से पैसे कमा सकते हैं जैसे कि आप Freelancing कर सकते हैं, Blogging शुरू कर सकते हैं और अपना App, Game और Software बनाकर पैसे कमा सकते हैं 

Coding से कितनी कमाई होती हैं ?

India में Coder कि सालाना कमाई लगभग 15 - 20 लाख होती हैं 

सारांश : कोडिंग से पैसे कैसे कमाए 

इस आर्टिकल में आपको यह जानने को मिला कि कोडिंग करके विभिन्न तरीके से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं । आशा करता हूँ कि इस आर्टिकल से आपको कोडिंग से पैसे कैसे कमाए के बारे में जानकर कोडिंग से पैसे कमाने में मदद मिले 

अगर आपको यह आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे  धन्यवाद🙏        

  





         
 
       
                       
   
    
 
          
   

              


     



Narayan Pawdel

मेरा नाम Narayan Pawdel हैं और मेरे Online Paise Kamao वेबसाइट के माध्यम से आप लोगो को Make Money Online, YouTube से पैसे कैसे कमाए, Blog से पैसे कैसे कमाए, Apps से पैसे कैसे कमाए के बारे में आसन तरीके से बताता हूँ I Online Paise Kamao

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने