Coding से पैसे कैसे कमाए : दोस्तों, क्या आप जानना चाहते है कि Coding या Programming से महीने के 50 हजार से ज्यादा कमाए जा सकते है। कोडिंग में अगर आप Expert है या फिर सीख रहे हैं तो इस क्षेत्र में अपना करियर बनाकर बहुत पैसा कमा सकते हैं। इस आर्टिकल में आपको Top 5 सबसे बेहतरीन तरीके बताये गए हैं ।
{getToc} $title={Table of Contents}
Coding क्या हैं ?
कोडिंग एक मशीन भाषा है जिससे हम कंप्यूटर को बताते हैं कि उसे क्या करना है और कैसे करना है। यह भाषा सिर्फ कंप्यूटर समझ सकती है यानी कि कंप्यूटर जिस भाषा को जानता है उसे कोडिंग कहते हैं। मशीन कोडिंग एक कंप्यूटर प्रोग्रामिंग है जिसे Binary (0, 1) में लिखा जाता हैं, अन्य प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को मशीन कोड में Translate किया जाता है ताकि कंप्यूटर उन्हें पढ़ सके। मशीन कोड की जगह प्रोग्रामिंग भाषा (HTML, CSS, JAVA , C++) आदि का उपयोग किया जाता है जिसे समझना आसान हो जाता है ।
कोडिंग के प्रकार हैं
- C++: यह अधिक शक्तिशाली प्रोग्रामिंग भाषा हैं, इसका उपयोग गेम्स और ऑपरेटिंग सिस्टम को विकसित करने के लिए किया जाता है ।
- HTML : यह एक कोडिंग भाषा है जिसका उपयोग वेबसाइट बनाने में किया जाता है ।
- JAVA: यह एक प्रोग्रामिंग भाषा है जिसका उपयोग ऐप बनाने में किया जाता है ।
- CSS: वेबपेज लेआउट, टेम्पलेट डिज़ाइन और कस्टमाइज़ करने के लिए CSS का उपयोग किया जाता है ।
- Python: Java, CSS और JavaScript में से पायथन सबसे अलग हैं, इसका उपयोग Data Science में किया जाता है ।
कोडिंग से पैसे कैसे कमाए ?
वेब डेवलपमेंट, गेम या ऐप डेवलपमेंट और फ्रीडिंग पर कोडिंग करके पैसे कमा सकते हैं इस तरह से आपके पास बहुत सारे विकल्प मौजूद हैं अभी के समय में ज्यादातर काम ऑनलाइन किया जाता है और ऐसी कई सारी कंपनियां हैं जो अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए वेबसाइट या एप्लिकेशन बनवाती हैं जिससे प्रोग्रामर की मांग बढ़ जाती है तो आइए जानते हैं ये 5 बेहतरीन तरीके:-
Web Developer बनकर Coding से पैसे कमाए
वेब डेवलपर्स का मुख्य काम वेबसाइट और एप्लिकेशन बनाना और देखभाल करना होता है। इस काम के लिए HTML, CSS और JavaScript जैसी प्रोग्रामिंग का उपयोग होता है। वेब डेवलपर्स वेब डिजाइनिंग, ग्राफिक्स डिजाइनिंग जैसे अन्य काम भी कर सकते हैं। साथ ही SEO, Website कि निगरानी करके, वेबसाइट के Performance में सुधार करके, इस तरह से किसी भी Clients का Coding का काम करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं ।
Game या App बनाकर Coding से पैसे कमाए
गेम बनाकर पैसे कमाने के लिए सबसे पहले C++ प्रोग्रामिंग लैंग्वेज कि अच्छी समझ होनी चाहिए। क्योकि यह गेम डिज़ाइन करने में सबसे ज्यादा उपयोग होता हैं और ऐसे ही App Development के लिए JAVA Programming लैंग्वेज का उपयोग किया जाता हैं। जैसे ही आप ये Coding सीख जाते हैं तो आप अपना Game या App बनाकर उसे Google Play store और App Store पर शेयर करके पैसे कमा सकते हैं। जब आपके App और Game डाउनलोड करके Users उपयोग करेंगे और जैसे ही Users कि संख्या बढ़ेगी तब आप Sponsorship और Paid Promotions से पैसे कमा सकते हैं। इसके अलावा यही काम दुसरो के लिए करके अपने हिसाब से पैसे डिमांड कर सकते हैं ।
नौकरी करके Coding से पैसे कमाए
Freelancing करके Coding से पैसे कमाए
YouTube Channel बनाकर Coding से पैसे कमाए
अगर आप Coding में Expert हो चुके हो तब अपना एक Youtube Channel बनाकर Coding से सम्धित समस्या का समाधान वाले वीडियो Upload कर सकते हैं। क्योकि ज्यादातर लोग समाधान देखने YouTube पर ही आते हैं Youtube Channel बनाने से आपको बहुत सारे फायदे मिलेंगे।सबसे पहले तो, Youtube से आपको बहुत सारे लोग जानने लगेंगे और अगर आप कोई Software, App या Course बनाते हैं तो आसानी से बेच सकते हैं और भी कई तरीके है जैसे कि Premium Membership, Sponsorship, Promotions इत्यादि जैसे कई तरह के काम करके Coding से पैसे कमा सकते हैं ।