एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए : इस आर्टिकल में आपको Affiliate Marketing के बारे में पूरी जानकारी बताई जाएँगी, जिससे आप बिना पैसे के एफिलिएट मार्केटिंग शुरू कर सके और पैसे कमाये जैसे कि Affiliate Marketing क्या है, कौन कौन से बेस्ट प्लेटफार्म और प्रोडक्ट चुन सकते हैं और बहुत सारी बाते हैं जो आपको नहीं पता ।
आजकल जितने लोग ऑनलाइन से पैसे कमा रहे हैं उन्हें पहले से ही एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में पता होता हैं क्योकि यह Free में Online से पैसे कमाने का सबसे बेस्ट तरीका होता हैं और आपके जितने भी दोस्त हैं अगर Affiliate Marketing से पैसे कमाने के तरीके जानना चाहते है तो यह आर्टिकल शेयर करके उन्हें भी बता सकते हैं ।
ऐसे लोग भी है जो मोबाइल से एफिलिएट मार्केटिंग करके महीने का लाखो कमा रहे हैं । अगर आप भी interested है इस तरह से कमाई करने के लिए आपको सही ढंग से काम करना होगा। यह आर्टिकल पढ़कर आप बहुत कुछ सीखने वाले हो ।
{getToc} $title={Table of Contents}
Affiliate Marketing क्या हैं ?
आजकल ज्यादातर लोग ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद करते हैं क्योकि इसके लिए किसी भी दुकान में जाने की जरुरत नहीं पड़ती हैं। ऐसे कई सारे ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म हैं जैसे कि Flipkart, Amazon, Myntra etc. इन Platform से इंडिया में ज्यादा शॉपिंग किया हैं ।
इन सब Platform का अपना अपना Affiliate Program होता हैं जब आप इनके Affiliate प्रोग्राम को Join करके प्रोडक्ट को शेयर करते हैं किसी दूसरे लोगो को, फिर वह आदमी उस Link को click करके उस प्रोडक्ट को खरीदता हैं। तब उसके बदले आपको कम्पनी के तरफ से 5 से 15 प्रतिशत (%) का कमिशन मिलता हैं इसको कहते हैं 'Affiliate Marketing'.
अगर आप विदेशी कंपनी के प्रोडक्ट को बेचते हैं तो आपको 50 से 60 प्रतिशत (%) का कमीशन डॉलर में मिलेगा जिससे आप महीने का लाखो कमा सकते हैं Mobile हो या Computer ये काम आप दोनों में भी कर सकते हैं ।
Mobile से Affiliate Marketing कैसे करे ?दोस्तों, Mobile से Affiliate Marketing करने के लिए यहाँ कुछ सुझाव दिए गए हैं :
- सही Affiliate Marketing Platform चुने : ऐसे प्रोग्राम ढूंढे जो आपके रूचि से मेल खाता हो और आपके ऑडियंस को भी पसंद आए। पहले यह देख ले की प्लेटफार्म अच्छी कमीशन देता हो। पेमेंट लेने में कोई समस्या न हो ।
- अच्छे Quality वाले कंटेंट बनाये : ऐसे कंटेंट बनाए जो आपके व्यूवर्स को वैल्यू प्रदान करें और उन्हें आपके Affiliate Link पर Click करने के लिए प्रोत्साहित करें। फोटो लेने, वीडियो रिकॉर्ड करने और ब्लॉक पोस्ट करने के लिए अपने मोबाइल का इस्तेमाल करें ।
- अपने Content को प्रमोट करे: अपने कंटेंट का प्रचार करने के लिए सोशल मीडिया, Email Newsletter और अन्य प्लेटफार्म का उपयोग कर सकते हैं और हर कंटेंट में एफिलिएट लिंक सभी Viewers को प्रदान कर सकते हैं ।
- अपने परिणामो को ट्रैक करे: अपनी Sales, Clicks और Commission को ट्रैक करने के लिए एफिलिएट प्लेटफार्म के द्वारा प्रदान किए गए Analytics और Reporting Tool का उपयोग करें।
- धैर्य रखे: Affiliate Marketing करके जल्द से जल्द अमीर बनने वाला कोई स्कीम नहीं है। एक सफल एफिलिएट मार्केटर बनने के लिए समय, प्रयास और धैर्य की जरूरत होती है अगर आपको तुरंत परिणाम नहीं मिलते हैं, तो उदास ना हो कड़ी से कड़ी मेहनत करते रहे और अपने लक्ष्य पर फोकस रखें ।
Mobile से Affiliate Marketing करने का फायदा यह है कि आप चलते फिरते कही से भी काम कर सकते हैं। लेकिन छोटी स्क्रीन होने के कारण Video Editing, Designing, Formatting करने में असुविधा हो सकता हैं ।
Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए ?
दोस्तों, Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए Social Media पर आपका अकाउंट होना बहुत जरुरी होता हैं और आपके उस Social Media अकाउंट पर कम से कम 10K Followers होना चाहिए। आपको में कुछ बेस्ट Social Media प्लेटफार्म के बारे में बताने जा रहा हूँ जहाँ आप अपने Affiliate Link को प्रमोट कर सकते हैं ।
YouTube Channel बनाकर
आजकल YouTube के बारे में कौन नहीं जानता छोटे छोटे बचे भी अपना अकाउंट खोलकर Video, Shorts बना रहे हैं। इसी तरह से आप भी Youtube पर अपने Affiliate प्रोडक्ट से रिलेटेड Channel बनाकर उस प्रोडक्ट के बारे में वीडियो डालकर Description में Affiliate लिंक जोड़ दे और जिस किसी को भी प्रोडक्ट की आवश्यकता होगी। वह आपके लिंक पर क्लिक करके प्रोडक्ट खरीद लेगा ।
Website या Blog बनाकर
अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाना चाहते हैं तो आप Website या Blog बनाकर आर्टिकल लिख सकते हैं। इसके लिए आपको एक Domain और Hosting लेना पड़ेगा। Google के First Page में लाने के लिए SEO Friendly आर्टिकल लिखना होगा। आप जिस एफिलिएट प्रोडक्ट को प्रमोट करना चाहते हैं उसी से रिलेटेड प्रोडक्ट के बारे में आर्टिकल लिखना हैं और फिर उस आर्टिकल में Affiliate लिंक डाल देना है ।
अगर आपका आर्टिकल Google के प्रथम पेज पर आ जाता हैं तो आपके Sales आने के Chance बढ़ जाते हैं जिससे आप आसानी से महीने का लाखों कमा सकते हैं ।
Facebook पेज बनाकर
आज के समय में Facebook पर ज्यादातर लोगो के अकाउंट बने हुए हैं Facebook बहुत ही पॉपुलर Social Media प्लेटफार्म हैं। जिसके 5 Billion से भी ज्यादा Users हैं। अगर आप Facebook Page बनाते हैं तो अपने प्रोडक्ट के Category के हिसाब से पेज बनाये और अच्छे अच्छे Content डालते रहे और जैसे ही आपके पेज पर followers बढ़ने लगेंगे तो आप अपने प्रोडक्ट का एफिलिएट Link डाल सकते हैं ।
Instagram पेज बनाकर
Instagram Page बनाकर भी Affiliate Marketing कर सकते हैं। इसके लिए आपको किसी एक Category पर पेज Create करना हैं Affiliate प्रोडक्ट से सम्बंधित Content प्रतिदिन पोस्ट करने हैं और धीरे धीरे आपके जैसे ही 10k Followers हो जाते हैं तो आप Instagram पर ग्रुप बनाकर Affiliate Link शेयर कर सकते हैं इसके बाद आप इंस्टाग्राम Story, Reels के द्वारा भी Link शेयर कर सकते हैं ।
Telegram Group बनाकर
Affiliate Marketing करने के Telegram One of the Best Platform हैं क्योकि Telegram ग्रुप पर आपको ज्यादातर Targeted लोग मिल जाते हैं जो कि आपके Affiliate link से खरीदारी करते हैं और यहाँ पर आप अपने दोस्तों को आसानी से Add कर सकते हैं और आप यहाँ अनलिमिटेड Affiliate Link शेयर कर सकते हैं ।
Best Affiliate Marketing Programs In 2024
➤ Amazon Associate
➤ ClickBank
➤ Digistore24
➤ eBay
➤ Shopify
➤ CJ Affiliate
➤ ShareASale
➤ Bluehost
➤ HubSpot
➤ Flipkart etc.
Free में Affiliate Marketing कैसे सीखे ?
फ्री में Affiliate Marketing सीखने के लिए आप Youtube, Blog, Other Social Media Platform और फ्री के ऑनलाइन कोर्स के सहारे सीख सकते हैं ।
वैसे तो हमने आपको इस आर्टिकल में Affiliate Marketing के बारे में सभी मूल जानकारि दे दी हैं। जिससे आप Affiliate Marketer बनकर पैसे कमा सके ।
बिना पैसे के Affiliate Marketing कैसे शुरू करें ?
दोस्तों, हमने Affiliate Marketing के बारे में जितनी भी जानकारी दी हैं अगर आप सभी Points को सही तरीको से फॉलो करते हैं तो आप बिना पैसो के Affiliate Marketing शुरू कर सकते हैं ।
FAQ: Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए ?
एफिलिएट मार्केटिंग से कितना पैसा मिलता हैं ?
यह आपके प्रोडक्ट पर निर्भर करता हैं ऐसा इसलिए क्योकि इसमें Category, Commission, Visitors etc. निर्भर करता हैं। मेरे Experience के हिसाब से महीने के 25000 से 2 लाख या उससे भी ज्यादा कमा सकते हैं ।
एफिलिएट मार्केटिंग करने का सबसे अच्छा तरीका कौन सा है ?
एफिलिएट मार्केटिंग करने का सबसे अच्छा तरीका यह हैं कि आप अपना Website बनाये, Blog, Youtube Channel, Facebook Page, Instagram Page बनाकर Promote कर सकते हैं ।
एफिलिएट मार्केटिंग में क्या करना पड़ता हैं ?
एफिलिएट मार्केटिंग में आपको दूसरे कंपनियों के Product को प्रमोट करके बेचना होता हैं ।
क्या एफिलिएट मार्केटिंग सच में काम करती है ?
जी हाँ, जहां आप कमीशन के बदले में अन्य कंपनियों के प्रोडक्ट को प्रमोट करके पैसे कमाते हैं इसमें घोटाला नहीं होता यह कानूनी हैं ।
मैं एक एफिलिएट मार्केटर कैसे बन सकता हूँ ?
एफिलिएट मार्केटर बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक अच्छा Affiliate Marketing Program चुनना होगा। इसके बाद अकाउंट बनाकर उस प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक Generate करके आप अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर कर सकते हैं। इस तरह से प्रोडक्ट बेच कर आप Affiliate Marketer बन सकते हैं ।
Conclusion: एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए ?
दोस्तों, अगर आप एक Student हो या फिर प्राइवेट जॉब करते हो, फिर भी आप एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं और महीने का लाखो कमा सकते हैं ।
आशा करता हूँ कि आपको Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए ? से सम्बंधित सभी जानकारिया मिली होंगी ।
अगर आप Affiliate Marketing से सम्बंधित और भी सवाल पूछना चाहते हैं तो आप Comment में पूछ सकते हैं । धन्यवाद !!