Telegram से पैसे कैसे कमाए - Top 5 आसन तरीके 2024

दोस्तों, Telegram भी एक Social मीडिया Apps तरह हैं जैसे  हमलोग WhatsApp, Facebook, Instagram पर video call, message, करते है वैसे ही टेलीग्राम पर भी कर सकते हैं लेकिन टेलीग्राम खुद को अपडेट करते रहता है इसलिए यहाँ पर आपको कुछ additional features देखने को मिल सकते हैं 

Telegram से पैसे कैसे कमाए?

लेकिन आज में आपको इस आर्टिकल में बताने वाला हूँ कि टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए ये 5 आसन तरीको से आप भी पैसे कमाने लगेंगे  

{getToc} $title={Table of Contents}

Telegram Kya Hai ?

टेलीग्राम को दो भाई निकोलाई डुरोव और पावेल डुरोव ने 14 अगस्त 2013 में लांच किया थाTelegram Application आप  फ्री में Use कर सकते हैं। जिससे आप एक दूसरे के साथ Massage, Video, Photo, इमोजी, स्टिकर भेजने के साथ-साथ Video Calling और Voice calling का फ्री में आनंद उठा सकते हैं  और Telegram से घर बैठे आसानी से पैसा भी कमा सकते है  

Telegram से पैसे कैसे कमाए ?

दोस्तों आपको में एक बात पहले ही बता देता हूँ कि Telegram पैसा नहीं देता हैं लेकिन लोग फिर भी Telegram से बहुत ज्यादा कमाई कर रहे हैं। कैसे ? तो चलिए Telegram Se Paise Kamane Ke Tarike को जानते हैं 

Affiliate Marketing करके पैसा कमाए

आज के समय में लोग एफिलिएट मार्केटिंग करके महीने का लाखों रुपये इनकम कर रहे हैं अगर आप भी घर पर रहकर टेलीग्राम पर एफिलिएट मार्केटिंग करके लाखों में इनकम करना चाहते हैं तो मेरे इन बातो का जरुर ध्यान दे:-

सबसे पहले आप एफिलिएट Program ज्वाइन करे , जैसे कि Flipkart Affiliate Program, Amazon, Clickbank, DigiStore24, Hottinger Affiliate Program etc.

लोगो को ज्यादा Discount वाले Offers अच्छे लगते है ऐसे में आप एक Telegram पर ग्रुप बनाकर उस प्रोडक्ट का link शेयर करे जिस प्रोडक्ट का Discount ज्यादा हो, अगर कोई आपके Affiliate link से खरीदारी करता है तो आपको अच्छी खासी Commission मिलती हैं ऐसे ही आप  Affiliate Marketing से पैसे कमा सकते हैं 

अपना Telegram Group का ज्यादा से ज्यादा प्रमोट करते रहे अपने Content ( Offers वाले Product ) के बारे में लोगो को बताये और उन्हें अपने Group में add करे ऐसा करने से आपकी Income और ज्यादा बढ़ेगी

Telegram se Affiliate Marketing करके पैसा कमाए


 Ads Selling करके पैसा कमाए

Ads Sell करके पैसे कमाने के लिए आपके Telegram Group में कम से कम 1k Members होने चाहिए  

आपको अपने Telegram Group पर रोज अपने  Niche या Topic के अनुसार अच्छे अच्छे पोस्ट करना है, जिससे आपके Followers जल्दी से बढेंगी और 1k Followers होने के बाद Ads Selling के ऑफर आने लगेगी 

Telegram ग्रुप पर ज्यादा Ads Selling के Offers आते है क्योकि Ads Company को उसके जरूरत के हिसाब से मिलता है। इसलिए ज्यादातर कंपनिया Telegram के ऊपर ही Ads Selling करवाते हैं 

Paid Promotion करके पैसे कमाए

Telegram से  Paid Promotion करके पैसे कमाने के लिए कम से कम आपके टेलीग्राम group पर 10 हजार से जायदा मेम्बेर्स होने चाहिए  तभी आप paid प्रमोशन से पैसे कमा पाएंगे  

आप सोच रहे होंगे कि 10 हजार Members कहा से लाये ? 

अपने टेलीग्राम Group पर Consistency से काम करे और अपने कंटेंट को बेहतर बनाये और हो सके तो दुसरे Social Media पर अपने Telegram Channel को Promote करे  

जब आपके पास 10k से भी ज्यादा Follower’s हो जायेंगे तो आपके पास महीने में कम से कम 3 से 4 Paid Promotion के लिए Mail आएंगे ।

उसके बाद आप भी Paid Promotion करके महीने का ₹10,000 से ₹40,000 तक Income कर सकते है ।

Link Shortener से पैसे कमाए 

Link Shortener से पैसे कमाने के लिए क्या क्या करना है आपको में इस आर्टिकल में Full Process बताऊंगा :-

Telegram पर ज्यादातर लोग Movies और Web Series search करके देखते है तो ऐसे में अगर आप एक Movies या Web Series वाला Group बनाकर movies के  Download link को  Link Shortener से Link Short करके अपना Telegram Group में डाल दे फिर आपके  Followers उस link पर Click करेगा तो उसको Ad दिखाई जाएगी, इसका पैसा आपको मिलेगा। इसी तरह से आप घर बैठे ही अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं 

आपको अपने उस डाउनलोड वाले लिंक को निम्नलिखित प्लेटफॉर्म से Link Short कर लें ।

Telegram par Link Shortener से पैसे कमाए


Refer & Earn से पैसे कमाए 

Refer & Earn करके पैसे कमाने का बेस्ट तरीका यह है कि आप Apps से Related Topic वाले कंटेंट बनाकर Apps के Reviews और Trick के बारे में बता सकते हैं उन Apps के क्या - क्या Features है और कैसे Use किया जाता है इन सब के बारे में अपने Telegram Group में बताकर उन Apps के Link शेयर करके आराम से पैसे  कमा  सकते हैं  आजकल तो ज्यादातर Apps में Refer & Earn का Option देखने को मिलते हैं इसका फ़ायदा आप Telegram से उठा सकते हैं ।

telegram par Refer & Earn karke paise kamaye


Conclusion – Telegram से पैसे कमाए 

दोस्तों, मैंने आपको टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए ये 5 आसन तरीके बताये हैं Affiliate Marketing करके,  Ads Selling करके, Paid Promotion करके , Link Shortener से, Refer & Earn से, आप घर बैठे बैठे ही पैसे कमा सकते हैं 

अगर आपको यह आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे और वे भी जान सके की Telegram से पैसे कैसे कमाए ?

FAQ – Telegram से पैसे कैसे कमाए

Telegram पर सबसे ज्यादा क्या सर्च होता है ?

टेलीग्राम पर लोग गाने, वेब सीरीज, फिल्मों के लिंक ढूंढते हैं, जिससे वे इन्हें देख सकें या सुन सकें । यह एक तरह से उन सामग्रियों तक पहुंचने का एक माध्यम बन जाता है ।

टेलीग्राम का सबसे ज्यादा इस्तेमाल कहां किया जाता है ?

टेलीग्राम एक ऐसा ऐप है जो यूरोप, एशिया और अफ्रीका के कई देशों में बहुत पसंद किया जाता है ।  900 मिलियन से ज्यादा लोग हर महीने इस्तेमाल करते हैं और इनमें सबसे ज्यादा लोग भारत से हैं ।

क्या टेलीग्राम सुरक्षित ऐप है ?

टेलीग्राम एक मैसेजिंग ऐप है जो खासतौर पर अपनी सुरक्षा और गोपनीयता के लिए जानी जाती है । इसमें संदेशों को एन्क्रिप्ट किया जाता है, जिससे वे अधिक सुरक्षित होते हैं और दूसरों द्वारा पढ़े जाने की संभावना कम होती है। इसलिए, जो लोग अपनी बातचीत को निजी और सुरक्षित रखना चाहते हैं, वे अक्सर टेलीग्राम का उपयोग करते हैं ।



  




 


Narayan Pawdel

मेरा नाम Narayan Pawdel हैं और मेरे Online Paise Kamao वेबसाइट के माध्यम से आप लोगो को Make Money Online, YouTube से पैसे कैसे कमाए, Blog से पैसे कैसे कमाए, Apps से पैसे कैसे कमाए के बारे में आसन तरीके से बताता हूँ I Online Paise Kamao

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने