Quora से पैसे कैसे कमाए - इन 7 तरीको से 2024

कैसे Quora से पैसे कमा सकते हैं ? ऐसे बहुत सारे सवाल आपके मन में उठ रहे होंगे तो आप सही जगह तक पहुच गए है इस आर्टिकल में आपको Quora के बारे में सब कुछ जानने को मिलेगा और साथ ही कुछ ऐसे आसन तरीके बताएँगे कि जिनसे आप Quora से घर बैठकर कमाई कर पायेंगे

Quora का मतलब यह हैं कि आप Online पर किसी भी तरह के सवाल का जवाब दे सकते हैं ये जो भी सवाल होते हैं उनके जवाब कोई भी दे सकता है

ऐसे बहुत सारे Users है जिनको ये नहीं पता है कि Quora पर जवाब देने के साथ साथ कमाई भी की जा सकती हैं

Quora से पैसे कैसे कमाए

Quora से पैसे कमाने के तरीके, हमने इस आर्टिकल में टेबल ऑफ़ कंटेंट में शोर्ट में बता दिया है

{getToc} $title={Table of Contents}

Quora क्या है ?

Quora एक ऐसी वेबसाइट है जहा पर आपको हर सवाल के जवाब आसानी से मिल जाते है आप अपने मन में उठ रहे सवाल को लोगों से पूछ सकते हैं और किसी के सवाल के जवाब भी दे सकते हैं और उस जवाब को बाद में बदल भी सकते हैं


यह Quora Inc. द्वारा 25 जून 2009 में प्रकाशित किया गया जिसका मुख्यालय माउंटेन व्यू, कैलिफ़ोर्निया में है ।


Quora वेबसाइट हिंदी, इंग्लिश भाषाओं के साथ - साथ अन्य Local भाषाओं में भी उपलब्ध है ।


एक रिसर्च के अनुसार, Quora पर हर महीने लगभग 400 Million यानि (40 करोड़) से भी ज्यादा लोग अपने सवाल के जवाब ढूंढने आते है


इसी से आप अंदाजा लगा सकते है कि Affiliate Marketing, Course, Referring के साथ साथ अपने वेबसाइट का Traffic बढाकर कितने ज्यादा पैसे कमाए जा सकते हैं


Quora को आप मोबाइल में App Download करके उपयोग कर सकते है



Quora App Download कैसे करें ?

  • पहले अपने मोबाइल के Play Store ओपन करें ।
  • फिर इसके बाद Quora App लिखकर सर्च करें । उसके बाद ऑफिशियल ऐप मिल जाएगा, उस पर क्लिक करें ।
  • अब Install पर क्लिक कर दे ।
  • Quora App आपके मोबाइल में डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा ।
Quora App Download kaise kare

Quora पर नया अकाउंट कैसे बनाएं ?

  • अपना Quora ऐप ओपन करें ।
  • इसके बाद Sign Up with Email या Facebook पर क्लिक करें ।
  • अब अपना नाम और ईमेल डालें ।
  • फिर वेरिफाई करने के लिए जीमेल पर मेल आएगा ।
  • उसके बाद Password और Captcha भरे ।
  • इसके बाद 5 Topic सेलेक्ट करना है जिस भी फील्ड में आपको Interest हो, उसे सेलेक्ट करें ।
  • इसके बाद Quora पर आपका नया अकाउंट बन जाएगा । 

Quora पर नया अकाउंट कैसे बनाएं ?

Quora से पैसा कमाने का तरीका 

Quora से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं लेकिन आज में 7 आसान तरीके बताऊंगा। जिससे आप घर बैठे ही Quora से पैसे कमा सकते हैं : - 


Partner Program Join करके

Quora Partner Program अभी नया है और इसका एक  भी Criteria आप पूरा कर लेते हैं तो आप Quora Partner Program के जरिये से पैसा कमा सकते हैं ।


Quora पर नए नए सवाल आते रहते है और उसके जवाब देना हैं अगर उस जवाब पर लगभग 100K+ Views आ जाते हैं तब आपको Quora की तरफ से सीधे Partner Program में Join कर दिया जाएगा ।


Partner Program को कोई भी डायरेक्ट ज्वाइन नहीं कर सकता, क्योंकि Quora ये फीचर सिर्फ बेस्ट क्रिएटर को देती हैं


Affiliate Marketing करके 

Quora से Affiliate Marketing करके भी पैसे कमा सकते हैं। सबसे पहले तो आपको Quora पर अच्छा खासा ट्रैफिक लाना होगा इसके लिए Quora पर ज्यादा से ज्यादा सवाल के जवाब देने की कोशिश करे  


आप अपने Quora अकाउंट पर Category के अनुसार Affiliate Product बेच सकते है आप Quora पर अपने एफिलिएट प्रोडक्ट संधित सवाल का जवाब देकर उस पर अपने प्रोडक्ट का link दे सकते हैं फिर जितने ज्यादा लोग आपके Affiliate Link पर क्लिक करेंगे और प्रोडक्ट खरीदेंगे तो आपको उतना ही ज्यादा कमीशन मिलेगा ।

अपने Website पर ट्रैफिक भेजकर


जब आप Google पर कुछ Search करते हो तो कभी न कभी देखा होगा कि Quora Top रैंक करता हैं  

अगर आप अपने Quora Account में उसी Traffic पर एक छोटा सा आर्टिकल लिखकर अपने वेबसाइट का link डाल दे 

जब भी कोई Visitors link पर Click करेगा तो वह सीधे आपके Website पर पहुच जायेगा और साथ में आपका अच्छा खासा backlink भी बन जायेगा 

Reader को अगर आपका आर्टिकल पढ़कर अच्छा लग गया तो शायद अब ज्यादा Chances है कि Next Time फिर से वह आपके ही वेबसाइट पर Visit करे ।

अगर आपका वेबसाइट AdSense Approved है तो आप Ads से ज्यादा कमाई कर सकते हैं।

Youtube Channel पर Traffic लाकर 

Quora Platform दुनिया भर में लोकप्रिय है जिसमे हर सवाल के जवाब आसानी से मिल जाते हैं ।

अब तक आपने Quora पर Account बना लिया होगा तो चलिए में आपको बताता हूँ कैसे Youtube चैनल पर Traffic ला सकते हैं ।

जब भी आप Quora पर पोस्ट करने से पहले उस सवाल के जवाब का वीडियो बनाकर अपने Youtube चैनल पर अपलोड करे और उस वीडियो का Link अपने Quora पोस्ट में डाले ।

और हाँ, आपका वीडियो उसी टॉपिक से रिलेटेड होना चाहिए ।

Quora के जरिये आप अपने Youtube चैनल पर Subscribers और Views  ला कर Youtube से अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं ।

Brand Promotion करके 

अगर आपके Quora अकाउंट पर व्यूज ज्यादा आ रहा है तो बड़े बड़े ब्रांड आप से उनके ब्रांड का प्रमोशन करवाते है क्योंकि Quora के ऊपर बहुत Traffic होता हैं 

और ब्रांड प्रमोशन करने के बदले आप कंपनी से अपने ट्रैफिक के हिसाब से पैसे Demand कर सकते हैं । 

Refer And Earn करके

Refer & Earn का मतलब होता है कि प्रचार करके पैसे कमाना ।
अगर आप Quora से Refer & Earn के जरिये से पैसे कमाना चाहते है तो आप उसी से रिलेटेड टॉपिक वाला अकाउंट बनाकर Earning वाले पोस्ट कर सकते है उसमे अपना Refer लिंक दे सकते है इससे आपको भी फायदा होगा और आपके Reader को भी क्योकि कोई कोई ऐसे भी वेबसाइट या Apps होते है जहा पर Sign Up Bonus दिया जाता है जिसे आप रियल Cash की तरह use कर सकते है ।     

URL Shortener से कमाए 

अगर आप URL Shortener से पैसे कमाना चाहते है तो ऐसे Paid और Premium प्रोडक्ट का लिंक देकर उन्हें डाउनलोड करा सकते है और आपने देखा होगा कई ऐसी मूवीज की वेबसाइट होती है जहा पर उस मूवीज को डाउनलोड करने से पहले आपको तीन से चार Ads वाले पेज पर भेजा जाता है उस पर बहुत सारे Ads चलते रहते है उसी पेज पर मूवीज का Download Link रहता है । इस Ads के पैसे आपको अपने URL Shortener Account में जमा हो जाता है और आप इसे PayPal के द्वारा पैसे निकल सकते है । 

इसी Steps को फॉलो करके आप भी URL Shortener से Quora पर पैसे कमा सकते हैं । 

Best URL Shortener Earn Money Websites

ShrinkEarn           Short.io   
Sniply                    ShrinkMe.io
Try2Link

इन वेबसाइट से आप Link Shortener करके अच्छा खासा पैसे कमा सकते है  

Conclusion – Quora से पैसा कैसे कमाए

 दोस्तों, मैंने आपको इस आर्टिकल में Quora से पैसे कैसे कमाए के बारे में बताया है इन 7 तरीको से Quora से पैसे कमाए जा सकते है आपको अगर ये आर्टिकल अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे ताकि में आपके लिए Online से पैसे कमाने के तरीके बता सकू । 

FAQ - Quora Se Paise Kaise Kamaye

Quora से कोई व्यक्ति कितना कमा सकता है?

इसकी कोई सीमा नहीं है, क्योकि ये आपके काम पर निर्भर करता है ।

क्या Quora में सवाल पूछने के पैसे मिलते हैं?

हां, ये सिर्फ पार्टनर प्रोग्राम मंच पर मूल्यवान प्रश्न पूछने के लिए पैसे मिलते है 

Quora को एक दिन में कितने विज़िटर मिलते हैं? 

 लगभग 13.33 मिलियन लोग साइट पर रोज विज़िट करते है  

1 मिलियन Views के लिए Quora कितना पैसा देता है?

Quora पर व्यूज के लिए पैसे नहीं मिलते लेकिन हाँ अन्य तरीकों से Quora पर पैसा कमाने में मदद कर सकते हैं जैसे कि मैंने आपको ऊपर आर्टिकल में बताया है जरूर देख ले 

कितने भारतीय Quora का उपयोग करते हैं?

एक रिपोर्ट के अनुसार, लगभग 1,05,69,123 भारतीय Quora का उपयोग करते हैं 
  
 

यह भी जरूर पढ़े : 

☛  Canva से पैसे कैसे कमाए 2024 - कैनवा से महीने के लाखो रूपए कमाए

☛  Coding से कमाए 50k+ हर महीने - Top 5 सबसे Best तरीके 2024









 




 

     






   
 


  












 

Narayan Pawdel

मेरा नाम Narayan Pawdel हैं और मेरे Online Paise Kamao वेबसाइट के माध्यम से आप लोगो को Make Money Online, YouTube से पैसे कैसे कमाए, Blog से पैसे कैसे कमाए, Apps से पैसे कैसे कमाए के बारे में आसन तरीके से बताता हूँ I Online Paise Kamao

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने