कैसे Quora से पैसे कमा सकते हैं ? ऐसे बहुत सारे सवाल आपके मन में उठ रहे होंगे तो आप सही जगह तक पहुच गए है इस आर्टिकल में आपको Quora के बारे में सब कुछ जानने को मिलेगा और साथ ही कुछ ऐसे आसन तरीके बताएँगे कि जिनसे आप Quora से घर बैठकर कमाई कर पायेंगे ।
Quora का मतलब यह हैं कि आप Online पर किसी भी तरह के सवाल का जवाब दे सकते हैं ये जो भी सवाल होते हैं उनके जवाब कोई भी दे सकता है ।
ऐसे बहुत सारे Users है जिनको ये नहीं पता है कि Quora पर जवाब देने के साथ साथ कमाई भी की जा सकती हैं ।
Quora से पैसे कमाने के तरीके, हमने इस आर्टिकल में टेबल ऑफ़ कंटेंट में शोर्ट में बता दिया है ।
{getToc} $title={Table of Contents}
Quora क्या है ?
Quora एक ऐसी वेबसाइट है जहा पर आपको हर सवाल के जवाब आसानी से मिल जाते है। आप अपने मन में उठ रहे सवाल को लोगों से पूछ सकते हैं और किसी के सवाल के जवाब भी दे सकते हैं और उस जवाब को बाद में बदल भी सकते हैं ।
यह Quora Inc. द्वारा 25 जून 2009 में प्रकाशित किया गया जिसका मुख्यालय माउंटेन व्यू, कैलिफ़ोर्निया में है ।
Quora वेबसाइट हिंदी, इंग्लिश भाषाओं के साथ - साथ अन्य Local भाषाओं में भी उपलब्ध है ।
एक रिसर्च के अनुसार, Quora पर हर महीने लगभग 400 Million यानि (40 करोड़) से भी ज्यादा लोग अपने सवाल के जवाब ढूंढने आते है ।
इसी से आप अंदाजा लगा सकते है कि Affiliate Marketing, Course, Referring के साथ साथ अपने वेबसाइट का Traffic बढाकर कितने ज्यादा पैसे कमाए जा सकते हैं ।
Quora को आप मोबाइल में App Download करके उपयोग कर सकते है ।
Quora App Download कैसे करें ?
- पहले अपने मोबाइल के Play Store ओपन करें ।
- फिर इसके बाद Quora App लिखकर सर्च करें । उसके बाद ऑफिशियल ऐप मिल जाएगा, उस पर क्लिक करें ।
- अब Install पर क्लिक कर दे ।
- Quora App आपके मोबाइल में डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा ।
Quora पर नया अकाउंट कैसे बनाएं ?
- अपना Quora ऐप ओपन करें ।
- इसके बाद Sign Up with Email या Facebook पर क्लिक करें ।
- अब अपना नाम और ईमेल डालें ।
- फिर वेरिफाई करने के लिए जीमेल पर मेल आएगा ।
- उसके बाद Password और Captcha भरे ।
- इसके बाद 5 Topic सेलेक्ट करना है जिस भी फील्ड में आपको Interest हो, उसे सेलेक्ट करें ।
- इसके बाद Quora पर आपका नया अकाउंट बन जाएगा ।
Quora से पैसा कमाने का तरीका
Partner Program Join करके
Quora Partner Program अभी नया है और इसका एक भी Criteria आप पूरा कर लेते हैं तो आप Quora Partner Program के जरिये से पैसा कमा सकते हैं ।
Quora पर नए नए सवाल आते रहते है और उसके जवाब देना हैं अगर उस जवाब पर लगभग 100K+ Views आ जाते हैं तब आपको Quora की तरफ से सीधे Partner Program में Join कर दिया जाएगा ।
Partner Program को कोई भी डायरेक्ट ज्वाइन नहीं कर सकता, क्योंकि Quora ये फीचर सिर्फ बेस्ट क्रिएटर को देती हैं ।
Affiliate Marketing करके
Quora से Affiliate Marketing करके भी पैसे कमा सकते हैं। सबसे पहले तो आपको Quora पर अच्छा खासा ट्रैफिक लाना होगा इसके लिए Quora पर ज्यादा से ज्यादा सवाल के जवाब देने की कोशिश करे ।
आप अपने Quora अकाउंट पर Category के अनुसार Affiliate Product बेच सकते है आप Quora पर अपने एफिलिएट प्रोडक्ट संधित सवाल का जवाब देकर उस पर अपने प्रोडक्ट का link दे सकते हैं। फिर जितने ज्यादा लोग आपके Affiliate Link पर क्लिक करेंगे और प्रोडक्ट खरीदेंगे तो आपको उतना ही ज्यादा कमीशन मिलेगा ।
अपने Website पर ट्रैफिक भेजकर
Youtube Channel पर Traffic लाकर
Brand Promotion करके
Refer And Earn करके
URL Shortener से कमाए
Conclusion – Quora से पैसा कैसे कमाए
FAQ - Quora Se Paise Kaise Kamaye
Quora से कोई व्यक्ति कितना कमा सकता है?
क्या Quora में सवाल पूछने के पैसे मिलते हैं?
Quora को एक दिन में कितने विज़िटर मिलते हैं?
1 मिलियन Views के लिए Quora कितना पैसा देता है?
कितने भारतीय Quora का उपयोग करते हैं?
यह भी जरूर पढ़े :
☛ Canva से पैसे कैसे कमाए 2024 - कैनवा से महीने के लाखो रूपए कमाए
☛ Coding से कमाए 50k+ हर महीने - Top 5 सबसे Best तरीके 2024